सैटिन क्रेडिटकेयर के शेयर एनएसई में सूचीबद्ध | भाषा / नई दिल्ली September 03, 2015 | | | | |
अग्रणी माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क के शेयरों को नैशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) ने सूचीबद्ध किया है। कंपनी 1996 में आईपीओ लेकर लेकर आई थी और उसके शेयर दिल्ली, जयपुर और लुधियाना के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं। सैटिन क्रेडिटकेयर की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एनएसई ने पुष्टि की है कि उसके 2,90,81,361 इक्विटी शेयरों को एनएसई द्वारा 26 अगस्त, 2015 को सूचीबद्ध कर लिया गया। वित्त वर्ष 2014-15 में सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क ने 10.55 लाख छोटे उद्यमियों को 2,366 करोड़ रुपये के सूक्ष्म ऋण वितरित किए। कंपनी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में परिचालन करती है।
|