आयशर के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ी | भाषा / नई दिल्ली September 01, 2015 | | | | |
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी वीई कमर्शियल वीकल्स ने अगस्त में कुल बिक्री में 20.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान, कंपनी ने 3,711 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अगस्त में बिक्री 3,087 वाहनों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आयशर ब्रांड के ट्रकों व बसों की कुल बिक्री अगस्त में 19.29 प्रतिशत बढ़कर 3,611 वाहनों की रही जो पिछले साल अगस्त में 3,027 वाहनों की थी। घरेलू बाजार में आयशर ट्रकों व बसों की बिक्री 17.03 प्रतिशत बढ़कर 3,009 इकाइयों की रही, जबकि आयशर ट्रकों व बसों का निर्यात 32.01 प्रतिशत बढ़कर 602 इकाइयों का रहा। इस दौरान, वोल्वो ट्रकों की बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 100 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 60 इकाइयों की थी।
|