नए कारोबार से सुधरेगी आदित्य बिड़ला समूह की तस्वीर | बीएस संवाददाता / मुंबई August 21, 2015 | | | | |
भुगतान बैंक का मालिक बनने के बाद आदित्य बिड़ला समूह खुदरा, दूरसंचार सेवाओं और वित्तीय सेवाओं जैसे नए कारोबारों पर बड़ा दांव लगा रहा है, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आदित्य बिड़ला नुवो की राजस्व वृद्धि सालाना आधार पर 22.1 फीसदी रही, जबकि दूरसंचार में 8 फीसदी और फैशन एवं लाइफस्टाइल में 12.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। आदित्य बिड़ला नुवो का एबिटा 31 फीसदी बढ़कर 1,580 करोड़ रुपये रहा क्योंकि फैशन एवं खुदरा कारोबार मुनाफे में आ गया है और यह कम मुनाफे वाले कारोबार से बाहर निकल गई है। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़कर 396 करोड़ रुपये रहा।
नए कारोबार का बेहतर प्रदर्शन ऐसे समय रहा है, जब समूह की दिग्गज कंपनियां हिंडाल्को और अल्ट्राटेक सुस्त वृद्धि का सामना कर रही हैं। समूह पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा, 'नए कारोबारों पर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इनसे समूह को जिंसों की कीमतों में आई गिरावट के असर को दूर करने में मदद मिलेगी। जिंसों की कीमतें रिकॉर्ड निचले स्तरों पर आ गई हैं। वित्त वर्ष की शेष अवधि में सीमेंट और एल्युमीनियम की बिक्री मात्रा और कीमत कमजोर बने रहने के आसार हैं।'
उन्होंने कहा, 'समूह को इन सभी कारोबारों को आदित्य बिड़ला नुवो से अलग करने और इनकी कीमत का फायदा उठाने के लिए अलग से सूचीबद्ध कराने के विकल्प के बारे में विचार करना चाहिए।' आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर गुरुवार को 2,217 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी से यह शेयर 31.3 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि हिंडाल्को की कीमत करीब 46 फीसदी टूट चुकी है। अल्ट्राटेक जनवरी से 15 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि जून तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 6 फीसदी गिरा है।
समूह के अधिकारियों ने कहा कि वे नए कारोबारों के लिए नियुक्तियां कर रहे हैं। नए भुगतान बैंक के लिए भी एक मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंधन की नियुक्ति की जा रही है। वहीं एक नई साइट के जरिये ई-कॉमर्स में भी कदम बढ़ा रहे हैं, जिस पर परिधान से लेकर जूतों तक विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जाएगी। आदित्य बिड़ला नुवो चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
|