सेंसेक्स आज 112 अंकों की मजबूती के साथ 8851 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के उच्चतम स्तर 8855 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख शुरु हुआ और सूचकांक लाल निशान पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8651 अंकों पर आ गया और 11 बजकर 15 मिनट पर सूचकांक 56 अंकों की कमजोरी के साथ 8683 के स्तर पर आ गया। इस दौरान टाटा स्टील के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 163 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही टाटा मोटर्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ 131 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिट्स, स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक करीबन 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 59 रुपये, 234 रुपये व 328 रुपये पर पहुंच गये। विप्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 226 रुपये व 243 रुपये पर आ गये। भारती एयरटेल, हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयर 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 654 रुपये, 51 रुपये व 1180 रुपये पर आ गये। सत्यम और ओएनजीसी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 228 रुपये व 651 रुपये पर आ गये। इसके अलावा डीएलएफ 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 179 रुपये पर आ गये। साथ ही टीसीएस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक करीबन 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 526 रुपये, 167 रुपये और 872 रुपये पर आ गये। मारुति और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 454 रुपये व 231 रुपये पर पहुंच गये।
