टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड (टीजीबीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 15.34 प्रतिशत घटकर 82.31 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 97.23 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री हालांकि बढ़कर 2,003.99 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुई।,883.95 करोड़ रुपये की तुलना में 6.37 प्रतिशत अधिक है।
