दवा कंपनी न्यूट्राप्लस इंडिया अगले महीने से महाराष्ट्र के तारापुर संयंत्र में अपने सक्रिय दवा अवयव (एपीआई) संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। न्यूट्राप्लस इंडिया लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया 'कंपनी एमआईडीसी तारापुर महाराष्ट्र के एन-92 संयंत्र में सितंबर 2015 के पहले सप्ताह से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी ने कहा ''सयंत्र में बहु-उद्देश्ईय एपीआई इकाई है।
