भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री शुरू कर चुकी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी मोजर बेयर ने अगले साल तक चेन्नई में एक एलसीडी टेलीविजन निर्माण संयंत्र लगाने की योजना बनाई है।
फिलहाल डीवीडी, एलसीडी, स्पीकर आदि जैसे इसके सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का आयात किया जाता है और इन्हें इसके ब्रांड के तहत यहां बेचा जाता है।
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक मोजर बेयर भारत में निर्माण संयंत्र की स्थापना के जरिये हर महीने 15,000 एलसीडी से अधिक की बिक्री करना चाहती है।
कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में एक डिजिटल वीडियो संवर्द्धन इकाई लगाई है। यह इकाई डीवीडी कम्प्रेशन के अलावा रियल टाइम ऑडियो और कंटेंट का वीडियो रेस्टोरेशन मुहैया कराएगी।
नई इकाई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए मोजर बेयर के मीडिया एवं मनोरंजन सेवा विभाग से जुड़ी होगी।
यह इकाई मोजर बेयर के अंतरराष्ट्रीय करोबार के लिए भी कम्प्रेशन और अथोरिंग सेवाएं मुहैया कराएगी। चेन्नई में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र इसके पहले से मौजूद निर्माण संयंत्र के नजदीक लगाए जाने की संभावना है।
मोजर बेयर की अन्य योजनाओं में 2009-2010 में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में 15-20 फीसदी की बाजार भागीदारी हासिल करने का लक्ष्य भी शुमार है। मोजर बेयर ने इस साल 3,990 रुपये की कीमत वाले हाई-डेफिनिशन डीवीडी प्लेयर को पेश करने की भी योजना बनाई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण बाजारों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की योजना 2.1 और 5.1 चैनल स्पीकर भी पेश करने की है। कंपनी की प्रीमियम और लोअर-एंड श्रेणियों में एलसीडी टेलीविजन की नई रेंज पेश करने की भी योजना है।
इन एलसीडी टेलीविजन की कीमत 19 इंच से 26 इंच के लिए 14,500 और 24,500 रुपये के बीच होगी।