वैश्विक बाजारों में आयी तेजी का असर सेंसेक्स पर भी देखा गया और बीएसई सूचकांक 70 अंकों की बढ़त के साथ 9163 के स्तर पर खुला। सुबह के कारोबार के दौरान प्रमुख रुप से बैंकिंग, रियालिटी, मेटल और ऊर्जा सूचकांकों में हुई खरीददारी के चलते सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ दिन के उच्चतम स्तर 9327 पर पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स सुबह की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और ऑटो सूचकांक के साथ हुई कमजोरी धीरे-धीरे बैंकिंग और रियालिटी सूचकांकों में भी आ गयी। यूरोपीय बाजारों और अमरीकी वायदा बाजारों में आयी गिरावट का असर भी बाद में बीएसई सूचकांक सेंसेक्स में देखा गया। फलस्वरुप, सेंसेक्स 524 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 8803 अंकों पर पहुंच गया। आखिरकार सेंसेक्स 253 अंकों की गिरावट के साथ 8840 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई रियालिटी सूचकांक 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1478 और ऑटो सूचकांक 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2222 पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकिंग और ऊर्जा सूचकांक 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 4466 व 1570 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2195 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1160 गिरे, 970 बढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... डीएलएफ 10 फीसदी की गिरावट के साथ 179 रुपये पर बंद हुआ। मारुति 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 486 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और बीएचईएल के शेयरों में करीबन 7 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर क्रमशः 326 रुपये, 468 रुपये व 1270 रुपये पर बंद हुए। रैनबैक्सी के शेयर 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 198 रुपये पर बंद हुए, इसके अलावा आईटीसी 4.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 166 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो 4 फीसदी लुढ़क कर 234 रुपये पर बंद हुआ। वहीं टाटा पॉवर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और लार्सन ऐंड टुब्रो करीबन 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 646 रुपये, 272 रुपये व 704 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा हिंडाल्को, भारती एयरटेल और सत्यम के शेयरों में 3 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 51 रुपये, 651 रुपये व 236 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी... ग्रासिम और टाटा स्टील के शेयरों में 1.7 फीसदी की उछाल आयी और इनके शेयर क्रमशः 905 रुपये व 154 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टीसीएस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 564 रुपये पर बंद हुआ। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... वैल्यू चार्ट में रिलायंस के शेयर शीर्ष पर रहे, जिसके शेयरों में 265 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा एसबीआई (205 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (165.20 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (129.40 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (115 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके 2.51 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (94 लाख), सुजलॉन (92.55 लाख), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (64 लाख) और आईटीसी (56.20 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।
