लगातार दो दिनों तक लोहा लेने के बाद एनएसजी ने ओबेरॉय होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा दिया है। गौरतलब है कि एनएसजी ने ओबेरॉय होटल में मौजूद दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा होटल परिसर से 6 शवों को भी निकाला गया है। एनएसजी के महानिदेशक जे. के. दत्त ने बताया, "ओबेरॉय-ट्रायडेंड होटल अब हमारे कब्जे में है। जिन दो आतंकवादियों ने होटल पर कब्जा कर रखा था, उन्हें मार गिराया गया है। साथ ही हो होटल परिसर से 6 शव भी बरामद किए गये हैं।" इसके अलावा दत्त ने बताया कि आतंकवादियों के पास से एनएसजी ने दो एके-47 बंदूक, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटकों को बाद में नष्ट कर दिया जायेगा। दत्त ने बताया, " फिलहाल हमारी सेना होटल के प्रत्येक कमरे को खंगालने में लगी हुई है ताकि कोई चूक बाकी न रह जाये और इसके अलावा होटल में बचे हुए मेहमानों को मदद पहुंचाई जा सके।"
