लेनोवो ने अगली कुछ तिमाहियों में देश में शीर्ष 3 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाई है। लेनोवा स्मार्टफोन वल्र्डवाइड के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) डिल्लन ए ने कहा 'वैश्विक स्तर पर हम शीर्ष कंपनियों में शामिल हैं और भारत हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। हमें यहां भी शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल नहीं होने की कोई वजह नहीं दिखती। मोटोरोला के साथ इसकी वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है और अनुसंधान फर्म आईडीसी के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में यह सैमसंग और एप्पल के बाद तीसरे पायदान पर रही। लेनोवो ने पिछले साल 2.9 अरब डालर में मोटोरोलाका अधिग्रहण किया।
