सेंसेक्स में 50-60 अंकों का उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 138 अंकों की गिरावट के साथ 8889 के स्तर पर हुई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 9078 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से सेंसेक्स में मामूली गिरावट का रुख जारी रहा और बहरहाल 12 बजे सूचकांक 70 अंकों की गिरावट के साथ 8957 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 495 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर और लार्सन ऐंड टुब्रो 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 726 रुपये पर आ गया। टाटा स्टील 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 151 रुपये पर आ गया। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स, ग्रासिम और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 56 रुपये, 900 रुपये व 195 रुपये पर आ गये। एचडीएफसी और एसबीआई करीबन 1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1398 रुपये व 1094 रुपये पर आ गये, जबकि टीसीएस 3.6 फीसदी की उछाल के साथ 546 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर 2 फीसदी की उछाल के साथ 669 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में करीबन 2 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 235 रुपये व 275 रुपये पर पहुंच गये। वहीं एसीसी और बीएचईएल के शेयर भी 1.5 फीसदी बढ़े और इनके शेयर भाव 410 रुपये व 1319 रुपये पर पहुंच गये। सत्यम भी 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 240 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। कुल 1606 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 918 गिरे, 635 बढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
