कनाडा ने एक परामर्श जारी किया है, जिसमें क नाडा के नागरिकों से यह अपील की गई है कि वे मुंबई का कोई दौरा फिलहाल न करें। कनाडा उच्चायोग की विज्ञप्ति यह परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में कनाडा के नागरिक भी घायल हुए हैं। विज्ञप्ति के जरिये कनाडा के विदेश मंत्री लॉरेन्स कैनॉन ने कहा, 'इस आतंकी हमले में दो कनाडा नागरिक के घायल होने की खबर हमें मिली है। कुछ गोपनीय कारणों से दूसरे तरह की सूचना अभी जारी नहीं की जा सकती है।' उन्होंने कहा कि कनाडा के नागरिकों को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि भारत सरकार और मुंबई के अथॉरिटी से हम लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयत्न कर रहे हैं।
