देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को हुए धमाकों के बाद इस माया नगरी में गुरुवार को ज्यादातर बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहे जिससे उन्हें भारी-भरकम घाटा उठाना पड़ा।
अचानक हुए इस बंद की वजह से मुंबई के मल्टीप्लेक्सों को महज एक दिन में 3 से 12 लाख रुपये तक की चपत लगी है। मुंबई में सिनेमैक्स, बिग सिनेमाज, पीवीआर सिनेमाज और आइनॉक्स लीजर जैसे मल्टीपलेक्स गुरुवार को बंद रहे।
ये मल्टीप्लेक्स शुक्रवार को खुलते भी हैं तो इन्हें महानगर में छाए भय के कारण अपने कारोबार पर विपरीत असर पड़ने की आशंका सता रही है। ये कंपनियों को यह आशंका भी सता रही है कि अगर इन धमाकों का भय अन्य शहरों तक पहुंचा तो उनके दर्शकों की संख्या और राजस्व दोनों पर और बुरा असर पड़ सकता है।
मुंबई में दो और देश भर में 27 मल्टीप्लेक्स चलाने वाले आइनॉक्स लीजर के सीओओ आलोक टंडन कहते हैं, 'हमने मुंबई में अपने मल्टीप्लेक्साें में बुधवार की रात 9.30 के बाद से अपने पांच शो में से चार को रद्द कर दिया है।
आइनॉक्स मल्टीप्लेक्सों में फिल्में देखने आए लगभग 80 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से फिल्में नहीं दिखाई गईं और उन्हें आज सुबह घर जाने दिया गया। हमने उनके नाम और फोन नंबर ले लिए हैं ताकि हम उनके घर पहुंच जाने के बाद उन्हें कॉल करके उनका हालचाल जान सकें।'
टंडन ने बताया कि हमने इन 80 सिने दर्शकों के लिए अपने ऑडिटोरियम में ठहराया। उनके लिए टेलीविजन की व्यवस्था की गई थी ताकि वे बाहर घटी आतंकी घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। इसके अलावा उन्हें मुफ्त में खाना भी खिलाया गया।
मुंबई में 11 और देश भर में 22 मल्टीप्लेक्स चलाने वाली सिनेमैक्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं प्रोग्रामिंग) देवांग संपत के मुताबिक, 'हमने मुंबई में गुरुवार को अपने मल्टीप्लेक्स बंद रखे। हमारा मानना है कि एक दिन बंद होने से ही हमारे कारोबार में लगभग 12 लाख रुपये की कमी आ जाएगी।'