महाराष्ट्र के उप - मुख्यमंत्री आर. आर. पाटील ने देश के इतिहास में अब तक के हुए सबसे बडे़ आतंकी हमले में हताहत हुए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये व घायलों के लिए पचास हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गयी है।पाटील ने बताया कि आतंकियों का सामना करते हुए वीरगति प्राप्त हुए शहीद पुलिस वालों के परिजनों के लिए अलग से मुआवजे का प्रावधान होगा। जी टी अस्पताल में घायलों को देखने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पाटील ने उक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे जैसे जांबाज सिपाही के खोने से भारत को अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही यह आतंकी हमला पूरे देश पर हुआ है और ऐसी स्थिति में हम सभी भारतीय को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।
