बात जब ऑनलाइन शॉपिंग की हो तो मेट्रो शहरों की महिलाओं को साड़ियां खरीदना पसंद आता है और पहाड़ों जैसे कि उत्तर-पूर्वी, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के वासियों को मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा और यूएसबी ड्राइव भाती हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग की कंपनी ईबे के निदेशक (मार्केटिंग एवं परिचालन) कश्यप वड़ापल्ली का कहना है, 'जहां हमारे यहां पहाड़ी इलाकों के खरीदार ईबे पर तीन उत्पादों में से एक टेक गैजेट खरीदते हैं। जबकि मेट्रो की महिलाएं साड़ियां काफी खरीदती हैं।
ये उत्पादन बेचने वाले लोग विभिन्न शहरों और कस्बों में फैले हुए हैं, जिनमें विनिर्माण और हस्तशिल्प केंद्र कर्नाटक में दावणगेरे, राजस्थान में चितौड़गढ़, लखनऊ और केरल में कुन्नमकुलम शामिल है।'
हैदराबाद भारत में फिल्मों की राजधानी के रूप में उभर कर सामने आया है, क्योंकि यहां के लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग पर तेलुगू और हिंदी प्रेम कहानियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हास्य से जुड़ी सबसे अधिक फिल्मों की वीसीडी और डीवीडी खरीदी हैं।
हैदराबाद के अलावा दक्षिण के ही कुछ और शहर बेंगलुरु और चेन्नई देश में 5 शीर्ष ई-कॉमर्स केंद्रों में शामिल हैं, जिनमें मुंबई सबसे आगे और दिल्ली उसके बाद में है। बेंगलुरु के लोग कार की देख-रेख के लिए ईबे पर सबसे ज्यादा उत्पाद खरीदते हैं।