दिन भर जारी उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार सेंसेक्स दोपहर 3 बजकर 16 मिनट पर नौ हजार के पार पहुंचा। बहरहाल सेंसेक्स 349 अंकों की उछाल के साथ 9045 अंकों पर पहुंच गया।
इस दौरान जिन शेयरों में तेजी का रुख रहा, उनमें स्टरलाइट आगे रहा। स्टरलाइट के शेयर करीबन 12.5 फीसदी तेजी के साथ 230 रुपये पर पहुंच गये। वहीं बैंकिंग सेक्टर की कंपनियां आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपनी तेजी बरकरार रखते हुए क्रमशः 9.3 व 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 350 रुपये व 900 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहे।
एनटीपीसी के शेयर 7.5 फीसदी की तेजा के साथ 165 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रिलायंस 6.5 फीसदी की तेजी के साथ 1142 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी, डीएलएफ और विप्रो के शेयरों में करीबन 5.5 फीसदी की तेजी रही और यह क्रमशः 1423 रुपये, 198 रुपये व 241 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, भारती एयरटेल, टीसीएस और रैनबैक्सी के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी रही और यह क्रमशः 520 रुपये, 655 रुपये, 526 रुपये व 212 रुपये पर मजबूती के साथ आ गये। इसके अलावा एसबीआई और ग्रासिम 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 1109 रुपये व 926 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों ने 3 फीसदी की छलांग लगाई और इनके शेयर भाव 140 रुपये, 155 रुपये व 57 रुपये पर पहुंच गये। हिंडाल्को के शेयरों में 2.5 फीसदी से अधिक तेजी आयी और यह 53 रुपये पर पहुंच गया।
आईटीसी और ओएनजीसी के शेयर 2.2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 172 रुपये व 701 रुपये पर पहुंचे। इस बीच सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2164 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1209 गिरे, 883 बढ़े और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।