देश की चौथी सबसे बड़ी सूचना और तकनीकी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (आईआईटी-एच) से विभिन्न शोध परियोजनाओं के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत डाटा माइनिंग और ओपेन सोर्स से जुड़े शोध और विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इससे आईआईटी के विशेषज्ञों को सामाजिक क्षेत्र में व्यापारिक अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
