सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मसलन सेंसेक्स 258 अंकों की उछाल के साथ 9161 के स्तर पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बढ़त में और भी उछाल आया, जिसके चलते सेंसेक्स 9183 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, इसके अलावा सेंसेक्स 9096 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंचा। बहरहाल, 10 बजकर 10 मिनट तक सेंसेक्स 189 अंकों की बढ़त के साथ 9092 अंकों पर पहुंच गया।इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की बढ़त के साथ 60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 870 रुपये, 528 रुपये और 337 रुपये पर पहुंच गये।सत्यम और स्टरलाइट के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 4.3 फीसदी की उछाल आयी और यह 240 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये। जबकि एचडीएफसी 4 फीसदी की बढ़त के साथ 1427 रुपये पर पहुंच गया। 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ विप्रो 242 रुपये पर पहुंच गया और हिंडाल्को 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 53 रुपये पर पहुंच गया।
