मशहूर अभिनेता सलमान खान फिल्म जगत के साथ-साथ ब्रांड की दुनिया के चहेते भी रहे हैं। खान को बुधवार को 2002 के हिंट ऐंड रन मामले में 48 घंटे की अंतरिम जमानत जरूर मिली है लेकिन निचली अदालत में पांच साल की सजा सुनाए जाने के फैसले का सबसे ज्यादा असर ब्रांड सलमान पर पड़ेगा। विज्ञापन दुनिया के दिग्गज प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि ब्रांड सलमान हमेशा विवादों से घिरा रहा है और इस फैसले का उस पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। और कुछ अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मामले में सलमान पर आरोप साबित होने से उनके ब्रांड पर बहुत असर नहीं पड़ेगा। ऐसी ही राय रखने वाले एक ब्रांड मैनेजर ने कहा, 'ऐसी कंपनियां हैं, जो सामाजिक तौर पर प्रासंगिक और सक्रिय ब्रांड छवि को अपना चेहरा बनाती हैं। बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद सलमान ऐसी कंपनियों के ब्रांड ऐंबेसडर के खाके में फिट नहीं बैठते हैं।' अभी तक किसी भी ब्रांड ने सलमान के साथ जुड़ाव पर कोई फैसला नहीं किया है। सलमान फिलहाल 8 ब्रांडों के विज्ञापन करते हैं- टाइगर बिस्किट्स, सुजूकी हयाते, रिलैक्सो हवाई, रिवाइटल, थम्स अप, व्हील, डिक्सी स्कॉट, यात्रा डॉट कॉम और एस्ट्रल पाइप्स। फिलहाल इनमें से किसी भी ब्रांड ने मौजूदा करार में बदलाव करने की मंशा जाहिर नहीं की है। लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इनमें से कुछ उनके साथ जुड़ाव पर विचार कर रही हैं। थम्स अप की प्रवर्तक कंपनी कोका-कोला ने बयान जारी कर कहा, 'हम अदालत के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। हम आगे की अपनी योजना पर विचार कर रहे हैं।' जब अन्य ब्रांड से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया। उद्योग के एक अन्य सूत्र ने बताया कि लंबी अवधि में भी सलमान को काफी नुकसान हो सकता है।वह कहते हैं, 'अगर सलमान सजा से नहीं बच सके और उन्हें 5 साल के लिए जेल जाना पड़ा तो उनके करियर पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा। अभी सलमान की उम्र 50 वर्ष है और जब वह जेल से बाहर आएंगे तो करीब 55 वर्ष के होंगे। उस उम्र में उनके लिए बहुत ज्यादा भूमिकाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसके अलावा तीनों खानों को हटाकर शीर्ष पर काबिज होने के लिए कई युवा अभिनेताओं की फौज तैयार है।' सलमान को सजा होने का कुछ असर ईरोज पर दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्घ ईरोज का शेयर आज 5.72 फीसदी टूटकर 380.8 रुपये पर बंद हुआ। फिल्म कारोबार की समझ रखने वालों का मानना है कि सलमान को सजा मिलने का इससे बुरा समय नहीं हो सकता था। एक वितरक ने बताया, 'हम सलमान की फिल्मों से अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे थे। ईद पर उनकी जो भी फिल्म रिलीज होती है वह बहुत अच्छा कारोबार करती है लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।'
