अदालतों में करीब 13 साल तक पेशी और जिरह के बाद आज मुंबई की एक निचली अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को 2002 के 'हिट ऐंड रन' मामले का दोषी करार दिया। सलमान को सबूतों के आधार पर दोषी करार देते हुए अदालत ने पांच साल की कैद की सजा सुनाई। हालांकि इस आदेश के फौरन बाद सलमान के वकील बंबई उच्च न्यायालय में हाजिर हो गए और जमानत याचिका दायर कर दी। शाम 4 बजे सुनवाई होने के बाद अदालत ने सलमान को शुक्रवार तक के अंतरिम जमानत दे दी, जिसके बाद सलमान अपने घर चले गए। हालांकि सलमान घर तो चले गए, लेकिन न तो उन्हें चैन होगा और न ही बॉलीवुड को, जिसकी मोटी रकम उन पर लगी है। 'बीइंग ह्यूमन' के प्रवर्तक सलमान पर फिल्मों और विज्ञापनों में करीब 350 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। ऐसे में अगर उच्च न्यायालय का फैसला सलमान के अनुकूल नहीं रहता है तो उन्हें 5 साल के लिए जेल में जाना पड़ सकता है, जो उद्योग के लिए झटका होगा।इस झटके को सहना बॉलीवुड के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि करीब 250 करोड़ रुपये तो सलमान की दो फिल्मों पर ही लगे हैं। इसके अलावा ब्रांड प्रचार के लिए उन पर सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। जून से अक्टूबर के बीच बड़े-बड़े सितारों की बेहद चर्चित फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं, लेकिन इन फिल्मों का जो बजट है, उसका 20 फीसदी तो सलमान की फिल्मों में ही खर्च हो रहा है। इस साल त्योहारों के मौके पर सलमान की एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज होनी हैं। उनकी पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' होगी, जो ईद पर आएगी। इसके बाद दीपावली पर 'प्रेम रतम धन पायो' में वह एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे। फिलहाल दोनों ही फिल्मों पर काम चल रहा है। 'बजरंगी भाईजान' का तो 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, लेकिन 'प्रेम रतन धन पायो' में अभी 20 से 25 फीसदी काम रह गया है।'बजरंगी भाईजान' में सलमान के साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पर्दे पर अपने जलवे बिखेरेंगे। यह फिल्म सलमान की अपनी फिल्म निर्माण कंपनी सलमान खाना फिल्म्स की पहली पेशकश होगी। इस फिल्म के वितरण के लिए सलमान खान ने फिल्म स्टूडियो इरोस इंटरनैशनल के साथ करार किया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माण में तकरीबन 115 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सलमान की दूसरी फिल्म राजश्री फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसके निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियो भी साझेदार है। इस पर करीब 120 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है।अगर ये फिल्में सिनेमा हॉल तक नहीं पहुंच पाती हैं तो इरोस और फॉक्स स्टार का ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन सलमान और राजश्री पर ऐसी हालत में तगड़ी मार पड़ सकती है। उद्योग के सूत्रों ने बताया, 'इस मामले में इरोस से ज्यादा नुकसान सलमान के बैनर और उसके निवेशकों को होगा। आमतौर पर इस तरह के सौदों में वितरण साझेदार की भूमिका तब शुरू होती है, जब फिल्म पूरी हो जाती है और मार्केटिंग व वितरण के लिए तैयार हो। 'बजरंगी भाईजान' शूटिंग के तीसरे चरण में है और इसलिए इरोस को कुछ खास नुकसान नहीं होगा। लेकिन अगर फिल्म पूरी होने के बाद ऐसा होता तो उसका असर फिल्म के प्रमोशन पर हो सकता था और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर भी।'
