आईएल ऐंड एफएस ने जुटाए 225 करोड़ रुपये | भाषा / मुंबई April 28, 2015 | | | | |
आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवक्र्स ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस ताजा धन संग्रहण पहल के साथ ही कंपनी ने कुल 2,355 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'निदेशकों की समिति ने 2,250 रेटेड, सूचीबद्ध, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों के आवंटन को मंजूरी दी जिसमें प्रत्येक ऋणपत्र का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये है। इस तरह से, कंपनी ने निजी नियोजन आधार पर 27 अप्रैल, 2015 को 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं।' कंपनी ने कहा है कि इससे पहले उसने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य वाले 21,300 डिबेंचर जारी कर 2,130 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
|