शुक्रवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 40 मिनट तक 255 अंकों की उछाल के साथ 8706 अंकों पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में जारी उछाल का लाभ उठाते हुए जिन शेयरों ने बढ़त दर्ज की है, उनमें स्टरलाइट आगे रहा। इसके शेयरों में 5 फीसदी का उछाल आया और यह 210 रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, भेल और टीसीएस 4.5 फीसदी ऊपर चढ़े और इनके शेयर भाव क्रमशः 445 रुपये, 1248 रुपये व 490 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, ओएनजीसी और हिंडाल्को के शेयर 4.3 फीसदी बढ़े और इनके शेयर भाव 190 रुपये, 678 रुपये व 52 रुपये पर पहुंच गये। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी बढ़कर 62 रुपये पर पहुंच गया।
इंफोसिस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर भी करीब 4 फीसदी चढ़े और यह 1171 रुपये व 313 रुपये पर पहुंच गये। वहीं एचडीएफसी और टाटा मोटर्स 3.5 फीसदी की छलांग लगाकर क्रमशः 1336 रुपये व 131 रुपये पर पहुंच गये।
एसबीआई, लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल और मारुति के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव क्रमशः 1128 रुपये, 734 रुपये, 610 रुपये और 497 रुपये पर पहुंच गये। गौरतलब है कि सूचकांक के अधिकांश शेयरों में उछाल दर्ज की गयी है।