सेंसेक्स 373 अंकों की कमजोरी के साथ 8401 अंकों पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर को छुते हुए 8387 अंकों तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में थोड़ा सुधार हुआ और 345 अंकों की गिरावट के साथ 8429 अंकों के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की फेहरिस्त में आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष पर रहा, जिसके शेयर 7.3 फीसदी कमजोर हुए और इसका शेयर भाव 322रुपये पर आ गया। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.7 फीसदी गिरावट के साथ 60रुपये पर खिसक गया।
मारुति के शेयरों में 5 फीसदी कमजोरी दर्ज की गयी और यह 490रुपये पर आ गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 435रुपये पर आ गया, जिसके शेयर 4.7 फीसदी कमजोर हुए।
हिंडाल्को और डीएलएफ 4.5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 48रुपये व 214रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस कम्युनिकेशंस 4.3 फीसदी कमजोर होकर 190रुपये पर पहुंच गया।
भेल, सत्यम, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी आ गई और इनके शेयर भाव क्रमशः 1181रुपये, 224रुपये, 852रुपये और 130रुपये पर आ गये। जबकि विप्रो और स्टरलाइट के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयर लगभग 4 फीसदी तक कमजोर हुए और यह 214रुपये व 210रुपये पर आ गये।