इस सप्ताह में लगातार तीन दिनों से गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स में कारोबारी सत्र के चौथे दिन भी गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।
मसलन सेंसेक्स 373 अंकों की गिरावट के साथ 8401 अंकों पर खुला। साथ ही शुरुआती कारोबार में बाजार 387 अंक लुढ़क कर 8387 अंकों तक फिसल गया।