आगरा के फुटवियर निर्यातक इस क्षेत्र में कुल भारतीय निर्यात में लगभग 27 फीसदी का योगदान देते हैं। लेकिन बुनियादी विकास के संदर्भ में बात की जाए तो इस शहर का चमड़ा उद्योग अपने प्रतिद्वंद्वियों से दशकों पीछे है।
बहुप्रतीक्षित फुटवियर कम्पोनेंट पार्क परियोजना पर्याप्त भूमि की अनुपलब्धता के कारण पहले ही दम तोड़ चुकी है और अब राज्य सरकार द्वारा घोषित लेजर पार्क परियोजना पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। इस उद्योग में विदेशी निवेशकों के प्रवेश की संभावनाएं धूमिल होने के बाद इस परियोजना पर संकट मंडराने लगा है।
स्थानीय फुटवियर निर्यातक 11वीं पंचवर्षीय योजना में फुटवियर कम्पोनेंट्स पार्क की मांग को उठा रहे हैं, लेकिन इस पार्क को पुनर्जीवित किए जाने की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं।
स्थानीय फुटवियर निर्यातक एवं आगरा फुटवियर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पूरण डावर ने हाल ही में दावा किया था कि निर्यातक इस परियोजना को बंद किए जाने के बारे में सरकार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को शहर के फुटवियर उद्योग के लिए ढांचागत विकास परियोजनाओं के एक मसौदे को फिर से पेश किया। उन्होंने कहा कि फुटवियर कम्पोनेंट्स पार्क के लिए एक विकल्प के तौर पर राज्य सरकार ने एक समेकित लेदर पार्क परियोजना का सुझाव दिया है, लेकिन इसे कार्यान्वित किया जाना अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि फुटवियर उद्योग ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की पहल की है। इस उद्योग ने पहले से स्थापित निर्यात इकाइयों में विदेशी निवेशकों की प्रौद्योगिकी और धन को आकर्षित करने की पहल की है जिससे उद्योग को 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 4 अरब डॉलर का फुटवियर निर्यात का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
औद्योगिक सूत्रों का दावा है कि इस साल फुटवियर निर्यातकों को पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा व्यावसायिक ऑफर मिले और आगरा फुटवियर निर्यातकों द्वारा किया गया कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लगभग 32 करोड़ डॉलर का रहा।
आगरा फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स ऐंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एएफएमईसी) के अध्यक्ष ए. एस. राणा ने कहा कि स्थानीय उद्योग व्यापार कौशल के मामले में पीछे नहीं है, लेकिन यह उद्योग प्रौद्योगिकी के लिहाज से अपने प्रतिस्पर्धियों से अभी भी दशकों पीछे है। आगरा के निर्यातक वैश्विक बेंचमार्किंग और ब्रांड प्रमोशन की अवधारणा से अभी भी दूर हैं।
उन्होंने कहा कि आगरा फुटवियर उद्योग को पूरे विश्व में चमड़ा क्षेत्र में लगातार आ रहे परिवर्तनों से अवगत कराने की कोशिश के तहत एएफएमईसी ने 8 और 9 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जिसने इस उद्योग की प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आगरा में अपने फुटवियर निर्माण और डिजाइन प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करने के लिए आकर्षित किया।
चमड़ा उद्योग में लगी 200 से अधिक स्थानीय और विदेशी कंपनियों ने इस व्यापार मेले में अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इसमें लगभग 10 हजार आगंतुकों और उद्यमियों ने शिरकत की।