दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कमीशन ऑफ एयर क्वलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने एक बड़ा फैसला लिया है। 1 जनवरी 2023 से दिल्ली-एनसीआर में केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी ऑटो का ही रजिस्ट्रेशन होगा। साथ ही CAQM ने ये भी निर्देश हैं कि दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के अन्य इलाकों से साल 2026 तक डीजल से चलने वाले सभी ऑटो पूरी तरह से हटा दिए जाएं।
प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए CAQM का प्लान है कि जनवरी, 2027 से दिल्ली और एनसीआर में सिर्फ e-auto ही चलाए जाएं।
बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाने की ही परमिशन है लेकिन इसके बाद भी NCR में कई जगहों पर आज भी डीजल वाले ऑटो चलाए जा रहे हैं। हालांकि, डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा की संख्या काफी कम हैं।
दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का ही होगा रजिस्ट्रेशन
प्रदूषण को रोकने के लिए CAQM ने निर्देश जारी किया है कि 1 जनवरी, 2023 से एनसीआर में आने वाले सभी जगहों पर से सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के ही रजिस्ट्रेशन किए जाएगा और 31 दिसंबर, 2026 तक डीजल से चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएं।
आपको बता दें कि एनसीआर में पूरी दिल्ली, हरियाणा के 14 जिले, उत्तर प्रदेश के 8 जिले और राजस्थान के दो जिले शामिल हैं।
बता दें कि अब दिल्ली में डीजल से चलने वाले ऑटो का रजिस्ट्रेशन नहीं होता। दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अक्टूबर 2021 में 4,261 ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए एक योजना शुरू की थी।