facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

कौन सुने चंडीगढ़ के स्क्रू उद्योग की फरियाद

Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

चंडीगढ़ में पेंचकस और नटबोल्ट बनाने वाली कंपनियां बुरे दौर से गुजर रही है।


चंडीगढ़ स्थित यह कंपनियां एशिया में स्क्रू, नटबोल्ट और पेंचकस बनाने वाली कंपनियों के  सबसे बड़े समूह को बनाती है। इस उद्योग के लिए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 2005 में घोषित की गई नीति में किरायाशुल्कों को बढ़ा दिया गया है।


इस नीति में व्यावसायिक क्रियाक्लापों के लिए औद्योगिक क्षेत्र का प्रयोग करने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए कंपनी मालिक को परिवर्तन शुल्कों को अदा करना होगा। ऐसी स्थिति में कई कंपनियों के मालिकों ने मुनाफे के खातिर अपने द्वारा अदा किये जाने वाले किराये की दरों को बढ़ा दिया।


चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र के फेस 1 और फेस 2 में लगभग 400 छोटे और लघु उद्योग इकाइयां है। इनमें से ज्यादातर किराये की जगह पर चलाई जा रही है। वर्तमान में इन इकाइयों को किराये की दरों के बढ़ने के कारण काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं इन इकाइयों में से लगभग 200 को जगह खाली करने की सूचना भी दी जा चुकी है।


उद्यमियों को इस बात का डर सता रहा है कि उनसे यह जगह कभी भी खाली कराई जा सकती है। एक उद्यमी का कहना है कि उसके मकान मालिक ने कई महीने से किराये की रसीदे भी नहीं दी है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि मकान मालिक अपनी प्राथमिकताओं को बदल रहें है।


मकान मालिक लोगों से कुछ हिस्सा क्षतिपूर्ति के तौर पर लेना चाहते है। इसके लिए वो अपना दमखम दिखाने और हमारे उद्योग के लिए जरुरी बिजली की सप्लाई को काटने में भी नहीं झिझकते है। इस बाबत चंडीगढ़ स्क्रू मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस राठौर का कहना है कि चंडीगढ़ एक नियोजित शहर है। इसलिए यहां किसी भी तरह की औद्योगिक क्रिया औद्योगिक क्षेत्र में ही संपन्न किया जा सकता है।


चंडीगढ़ में फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामानों की अच्छी खासी बाजार होने के कारण स्कू्र  उद्योग के लिए अपार संभावनाए मौजूद है। एसोसिएशन ने रायपुरकलां गांव के फेस 3 में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र में जगह के आंवटन के लिए अभी से अर्जी लगाना शुरु कर दिया है।


राठौर का कहना है कि चंडीगढ़ का प्रशासन उद्योगों के विकास के लिए कुछ खास नहीं करता है। एसोसिएशन के महासचिव भूपेन्द्र सिंह सैनी का कहना है कि 500 करोड़ रुपये के कारोबार वाले इस उद्योग ने लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार प्रदान कर रखा है।

First Published - April 24, 2008 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट