उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा करीब सात महीने पहले रिलायंस फ्रेश के स्टोरों पर ताला लगाने का फरमान जारी करने के बाद अब राज्य सरकार की एक एजेंसी कृषि उत्पादों की खुदरा बिक्री के लिए स्टोर खोलने के लिए तैयार है।
बीते साल व्यापारियों के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि खुदरा कारोबार पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि इससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
उत्तर प्रदेश राज्य बागवानी सहकारी विपणन फेडरेशन (एचओएफईडी) इस महीने राज्य में 14 कृषि विपणन आउटलेट खोलने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने 14 लाख रुपये का आवंटन किया है।
प्रत्येक बिक्री केन्द्र 150 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा। ये आउटलेट लखनऊ, वाराणसी, आगरा, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और बस्ती में खोले जाएंगे।
लखनऊ में ऐसे दो खुदरा बिक्री केन्द्र खुलेंगे।
इससे पहले 23 अगस्त, 2007 को राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में रिलायंस फ्रेश स्टोरों को बंद करने का आदेश जारी किया था। इससे एक दिन पहले लखनऊ में रिलायंस फ्रेश के 10 स्टोर खुले थे।
राज्य में खुदरा कारोबारी रिलायंस का विरोध कर रहे हैं जबकि माना जा रहा है कि उपभोक्ता, किसान और उद्योग संगठित रिटेल कारोबार के पक्ष में हैं।
इस बीच एचओएफईडी के एक अधिकारी ने बताया कि फेडरेशन के रिटेल स्टोरों के लिए जगह की पहचान की जा चुकी है और इस माह के अंत तक इन स्टोरों को उपभोक्ताओं के लिए खोल दिया जाएगा।
फेडरेशन इन फॉर्मेट के लिए जमीन और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगा जबकि इन्हें सोसाइटी, स्वयं सहायता समूह और एनजीओ के जरिए संचालित किया जाएगा।
इन आउटलेट में सब्जियों, फलों, मसालों जैसे कृषि उत्पादों की बिक्री की जाएगी। पूरी कवायद का मकसद उपभोक्ताओं को वाजिब कीमत पर कृषि उत्पाद मुहैया कराना और किसानों को उनकी पैदावार के लिए सही कीमत दिलाना है।
अधिकारी ने बताया कि बिक्री केन्द्रों का संचालन करने वाली सोसाइटी एचओएफईडी को मामूली सा किराया देगी।
इन छोटे आउटलेटों में पॉवर बैक-अप, डीप फीजर, इलेक्ट्रानिक वाशिंग मशीन, साइन बोर्ड, फर्नीचर और पैकिंग मैटीरियल की सुविधा होगी।
इन आउटलेट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया और मुनाफे की स्थिति को देखकर एचओएफईडी ऐसे ही और केन्द्रों की स्थापना करेगा। यह केन्द्र एचओएफईडी को प्रति माह रिपोर्ट भेजेंगे।
एचओएफईडी के तहत इस समय उत्तर प्रदेश की 700 बागवानी सोसाइटी पंजीकृत हैं। एचओएफईडी में पंजीकृत प्रत्येक सोसाइटी में करीब 50 सदस्य हैं।
ये सदस्य बागवानी और मधुमक्खी पालन जैसे पेशों से जुड़े हैं। एचओएफईडी अपने सदस्यों को बिना कोई शुल्क के प्रशिक्षिण देता है।
उत्तर प्रदेश आम, अमरूद, लीची, प्याज, लहसुन, हल्दी और केले के अलावा कई औषधीय पौधों की खेती के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।