दिनों-दिन बदलते फैशन ट्रेंड और आभूषणों के साथ हो रहे नवीनतम प्रयोग ने लखनऊ के मोती बाजार की चमक को चौगुना कर दिया है।
यही वजह है कि शहर भर के उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए आभूषण निर्माता भी विभिन्न डिजाइनों और नवीनमत मिश्रित आभूषणों को बाजार में उतार रहे हैं। चंद्रानी पर्ल्स के कमल कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘शादियों के मौसम शुरू होने के साथ ही लोग मोतियों की खरीदारी शुरू कर देते हैं।
किसी को उपहार देने के लिए मोती आभूषण सबसे उपयुक्त तोहफा है। एक तो मोती सोने इतनी महंगी नहीं होती लेकिन देखने में काफी आकर्षित होती है और इससे भी कहीं अधिक यह लोगों के जेब के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है।’
उन्होंने बताया कि महिलाओं के बीच आज मोतियों के आभूषण काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।एक जमाने में लखनऊ का मोती आभूषण पूरी दुनिया भर में काफी मशहूर था। हालांकि लोग इस बात को फिर से महसूस करने लगे हैं। बाजार में मोतियों का सेट 2,000 से 10,000 रुपये के बीच मौजूद है जबकि बाली की कीमत 250 रुपये से शुरू है।
कपूर ने त्यौहारी बिक्री के बारे में बताया कि पिछली दिवाली के मुकाबले इस दिवाली मोती आभूषणों की बिक्री अधिक हुई है और इससे साफ जाहिर होता है कि इन दिनों मोती आभूषणों की मांग बढ़ी है।