facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

ऑपरेशन अजय: इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, जारी रहेगा वतन लौटने का सिलसिला

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि 235 नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई है।

Last Updated- October 14, 2023 | 2:13 PM IST
Operation Ajay: Second batch of 235 Indians from Israel reached Delhi
PTI

इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर आ रहा दूसरा विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उन्हें लेकर आने वाले विमान ने भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर दो मिनट पर उड़ान भरी थी। सरकार ने गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि 235 नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं।

केरल सरकर के अनुसार, चार्टर्ड विमान AI140 में 235 भारतीय थे, जिनमें से 33 केरल के थे।

तेल अवीव से एयर इंडिया द्वारा संचालित पहली उड़ान 200 से अधिक लोगों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची थी।

विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत

विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर इजराइल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इजराइल से भारतीयों के दूसरे जत्थे का स्वागत किया। यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने भारत सरकार के त्वरित ‘ऑपरेशन अजय’ और सुचारू समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय की प्रशंसा की है।’

गौरतलब है कि भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए गुरुवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था।

जारी रहेगी इजराइल से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया

बता दें कि भारतीय नागरिकों की निकासी कल भी जारी रहेगी। भारतीय दूतावास ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों को ईमेल किया है। अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जाएंगे।’

गुरुवार से शुरू है ऑपरेशन अजय

इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए पहली विशेष उड़ान गुरुवार देर शाम को बेन गुरियन हवाई अड्डे से 211 वयस्कों और एक शिशु को लेकर रवाना हुई और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची।

मिशन के डेटाबेस में सभी भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद यात्रियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर चुना गया है और उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है।

करीब 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं इजराइल में

इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जिनमें छात्र, आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी शामिल हैं।

पिछले शनिवार को हमास लड़ाकों द्वारा जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसने के बाद वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को निकालने की जरूरत पड़ी।

हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इज़राइल के जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल ने दावा किया है कि इज़राइल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकी मारे गये हैं।

First Published - October 14, 2023 | 2:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट