बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए
बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी के पहुंचने के बाद बीजेपी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की यह जीत साधारण नहीं है। बिहार ने लोकतंत्र की मां होने का गर्व फिर साबित कर दिया। जो लोग लोकतंत्र पर हमला करते हैं, वो धूल चाटने को मजबूर हो गए।
मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, “बिहार ने फिर दिखा दिया कि झूठ हार जाता है और जनता का भरोसा जीतता है।” उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ की और कहा कि इस जीत ने लोगों का भरोसा और मजबूत कर दिया। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लीडरशिप को सलाम किया और एनडीए के सभी साथियों को बधाई दी।
Also Read: Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?
मोदी ने हंसते हुए कहा, “बिहार के लोगों ने तो गर्दा उड़ा दिया!” फिर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ पार्टियां मुस्लिम-यादव वाली पुरानी MY फॉर्मूला पर चल रही थीं, जो जंगल राज वालों की थी। लेकिन अब नई पॉजिटिव MY आई है – महिला और युवा। बिहार में युवाओं की तादाद बहुत है, हर धर्म और जाति के। उनके सपने और इच्छाएं ने उस सांप्रदायिक MY को नेस्तनाबूद कर दिया।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि चुनाव में वोटर लिस्ट की सफाई को लेकर खासा जोश दिखा, खासकर युवाओं ने। वोटर लिस्ट रिवीजन में बिहार के नौजवानों ने भरपूर साथ दिया। जंगल राज के दिनों में चुनाव में हिंसा आम थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराया।
मोदी की ये बातें ऐसे वक्त आईं जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं और चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का इल्जाम मढ़ रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता ने एनडीए को भारी बहुमत देकर सब कुछ साफ कर दिया।