कंपनियां

Adani Group के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी, 4 कंपनियों में अपर सर्किट, 20 फीसदी तक गिरे कई स्टॉक

Published by  
बीएस वेब टीम
- 30/01/2023 11:11 AM IST

Adani Group के शेयरों में आज भी उठापटक जारी है। अदाणी ग्रुप के कुछ शेयर्स में अपर सर्किट लगे हैं और इनमें 10-10 फीसदी की तेजी है। दूसरी तरह कुछ स्टॉक्स में 20-20 फीसदी तक की गिरावट आई है और इनमें लोअर सर्किट भी लगा। शुरुआती कारोबार में Adani Enterprises के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 3037 रुपए पर पहुंच गया। वहीं आज Adani Enterprises FPO का दूसरा दिन है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते शुक्रवार को एफपीओ को पहले दिन केवल 1 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था।

अदाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी। इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता।

सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी 18.99 प्रतिशत, अदाणी पावर पांच प्रतिशत, अदाणी विल्मर पांच प्रतिशत और एनडीटीवी पांच प्रतिशत नीचे आ गए। अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं।

हालांकि, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया और अडाणी पोर्ट्स में 10 प्रतिशत की तेजी आई। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 11.84 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि एसीसी में 10 प्रतिशत का उछाल आया।

पिछले सप्ताह मंगलवार से सोमवार सुबह तक के कारोबार में समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 5.54 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत तक टूटे थे। समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी।

ये भी पढ़ें: Hindenburg vs Adani: अदाणी के जवाब पर हिंडनबर्ग का पलटवार- राष्ट्रवाद के नाम नहीं छुपा सकते धोखाधड़ी