Hyundai Motar India स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) और नए फीचर वाले मॉडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रामीण भारत (Rural Market) में वृद्धि के अवसर तलाश रही है।
देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बिक्री शोरूम खोलने के साथ ही मोबाइल सर्विस वैन जैसे तरीकों से इन जगहों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है।
Hyundai के बिक्री शोरूम ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही 600 से ज्यादा हो चुके हैं और ऐसे स्थानों उसने अपने कर्मियों की संख्या भी 5,000 से ज्यादा कर दी है। हुंदै का ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन बिक्री का आंकड़ा पिछले साल एक लाख इकाई को पार कर गई।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, “हमारी कुल बिक्री का लगभग 18 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा है जबकि पहले यह 16.5 प्रतिशत हुआ करता था। हमने इस मोर्चे पर सुधार किया है। हमने पहली बार पिछले वर्ष एक लाख इकाई बिक्री का आंकड़ा पार किया। हमारे पास अब ग्रामीण क्षेत्रों में 100 मोबाइल सर्विस वैन हैं।”
गर्ग ने कहा, “शहरी और ग्रामीण बाजारों में अंतर अब कम हो रहा है, क्योंकि अब इतने ज्यादा लोग मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं कि उनके पास हर सूचना पहुंच जाती है।”
उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण बाजारों में छोटी गाड़ियों को वरीयता दी जाती थी लेकिन अब क्रेटा, वेन्यू जैसे मॉडल की भी तेजी से बढ़ी है। अब ज्यादातर ग्रामीण उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं भी शहरी उपभोक्ताओं की तरह ही हो गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “बेशक। इस दिशा में हमारी काफी तेज और मजबूत योजना है और यह इसे बढ़ाते जाएंगे।”
कंपनी के देशभर में 1,400 शोरूम हैं जिनमें से लगभग 600 शोरूम ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद हैं।