facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

Electoral Bonds Case : SC ने SBI को फिर लगाई फटकार, इस डेट तक सभी डिटेल्स जारी करने का दिया अल्टीमेटम

देश की सबसे बड़ी अदालत ने सोमवार को कहा कि SBI चुनिंदा रवैया नहीं अपना सकता और उसे इलेक्टोरल बॉण्ड की सभी ‘‘संभावित’’ जानकारियों का खुलासा करना पड़ेगा।

Last Updated- March 18, 2024 | 2:11 PM IST
supreme court

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले (SC on electoral bond case) में पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई (SBI) को एक बार फिर फटकार लगाई है और बैंक को सभी डिटेल्स जारी करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है।

देश की सबसे बड़ी अदालत ने सोमवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चुनिंदा रवैया नहीं अपना सकता और उसे इलेक्टोरल बॉण्ड की सभी ‘‘संभावित’’ जानकारियों का खुलासा करना पड़ेगा। इसमें विशेष बॉण्ड वाले नंबर भी शामिल हैं जिससे खरीदार और प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल के बीच राजनीतिक संबंध का खुलासा होगा।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच मेम्बर्स की पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉण्ड मामले में अपने फैसले में बैंक से बॉण्ड के सभी जानकारी का खुलासा करने को कहा था तथा उसे इस संबंध में और आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए।

पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। पीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा, ‘‘हमने एसबीआई (SBI) से सभी जानकारियों का खुलासा करने के लिए कहा था जिसमें चुनावी बॉण्ड नंबर भी शामिल हैं। एसबीआई विवरण का खुलासा करने में चुनिंदा रुख न अपनाए।’’

यह भी पढ़ें: ‘चुनाव लड़ने के लिए चाहिए होता है पैसा’, इसे बंद करने से इलेक्शन में बढ़ेगा काला धन…इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर बोले गडकरी

SC ने पिछले सप्ताह SBI को जारी किया था नोटिस

पिछले सप्ताह कोर्ट ने देश के सबसे बड़े बैंक को अपने निर्देशों के अनुपालन में विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या (यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) का खुलासा न करने के लिए ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था और कहा था कि एसबीआई उन संख्याओं के खुलासे के लिए “कर्तव्यबद्ध” था।

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉण्ड मामले में औद्योगिकी निकायों, एसोचैम और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की गैर-लिस्टेड याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार किया। उसने बॉण्ड विवरण का खुलासा करने पर उसके फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करने वाले ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ (SCBA) के अध्यक्ष के पत्र पर विचार करने से भी इनकार कर दिया।

सीजेआई ने एससीबीए अध्यक्ष से कहा, ‘‘आपने मेरी स्वत: संज्ञान संबंधी शक्तियों को लेकर पत्र लिखा है, ये सभी प्रचार संबंधी चीजें हैं, हम इसमें नहीं पड़ेंगे।’’

याचिकाकर्ता गैर लाभकारी संगठन की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत में कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों ने चंदा देने वालों की जानकारी नहीं दी है, केवल कुछ दलों ने दिया है।

SC ने इलेक्टोरल बॉण्ड स्किम को कर दिया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल 2019 को एक अंतरिम आदेश पारित कर राजनीतिक दल, उन्हें मिले चंदे और आगे मिलने वाले चंदे के बारे में जानकारी एक सीलबंद लिफाफे में इलेक्शन कमीशन (EC) को देने के लिए कहा था।

पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 15 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द कर दिया था और इसे ‘‘असंवैधानिक’’ करार देते हुए निर्वाचन आयोग को चंदा देने वालों, चंदे के रूप में दी गई राशि और प्राप्तकर्ताओं का 13 मार्च तक खुलासा करने का आदेश दिया था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 18, 2024 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट