facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा, सत्ता-विपक्ष में छिड़ी जंग

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रपति के पूरे संबोधन में ‘मुसलमान तो छोड़िए, अल्पसंख्यक शब्द का भी इस्तेमाल’ भी नहीं हुआ।

Last Updated- February 02, 2024 | 11:33 PM IST
Discussion on President's address in Lok Sabha, war broke out between BJP and Congress राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा, भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग

ओवैसी ने मुसलमानों के साथ पक्षपात का आरोप लगाया तो चिंदबरम ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में एक भी बार मणिपुर हिंसा की बात नहीं की राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा की गई।

हैदराबाद के सांसद एआईएमआईएम सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रपति के पूरे संबोधन में ‘मुसलमान तो छोड़िए, अल्पसंख्यक शब्द का भी इस्तेमाल’ भी नहीं हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश की आबादी में 14 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले मुसलमानों को नरेंद्र मोदी सरकार के तहत अपनी पहचान का खतरा नजर आ रहा है।

वहीं भाजपा के रामचरण बोहरा ने कहा कि यह सरकार ‘गरीब को गणेश’ मानकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए पर्यटन क्षेत्र में भी बहुत काम किया गया है और देश की साख दुनिया में बढ़ी है।

कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनकी पार्टी देश में सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक विविधता को बचाने के लिए लड़ रही है और ‘एक धर्म, एक संस्कृति, एक भाषा और अब एक मंदिर, एक भगवान की सोच का हम हमेशा विरोध करते रहेंगे।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा सांसदों को केवल अच्छी-अच्छी बातें नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें जमीनी हकीकत की भी बात करनी चाहिए। भाजपा के रमेश विधूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार की सोच में नयापन है।

First Published - February 2, 2024 | 11:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट