दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरित निगरानी कक्ष शुरू किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:20 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में चौबीसों घंटे वायु प्रदूषण की निगरानी करने और इस पर रोक लगाने के लिए शीतकालीन कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक अत्याधुनिक ‘ग्रीन वार रूम’ (हरित निगरानी कक्ष) शुरू किया।
चौबीसों घंटे काम करेगा निगरानी कक्ष

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह निगरानी कक्ष दिल्ली सचिवालय की सातवीं मंजिल से कार्य करेगा, जहां पर्यावरण वैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारियों सहित 12 सदस्यीय टीम तैनात होगी। राय ने कहा, ‘हमने आज एक अत्याधुनिक हरित निगरानी कक्ष शुरू किया और यह चौबीसों घंटे काम करेगा। यह चौबीसों घंटे वायु प्रदूषण की निगरानी करेगा और सुनिश्चित करेगा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए संशोधित श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के मुताबिक सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। निगरानी कक्ष शहर के प्रदूषण डेटा का भी विश्लेषण करेगा।’
दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 सूत्री कार्य योजना

जीआरएपी, राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की गंभीरता की स्थिति के अनुसार अपनाये गए वायु प्रदूषण रोधी उपायों का एक समूह है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्री एक कार्य योजना की घोषणा की थी। राय ने कहा कि यह कक्ष ग्रीन दिल्ली ऐप से भी जुड़ा होगा, जिसके जरिए शहर के निवासी कचरा जलाने जैसी प्रदूषण से संबंधित अपनी शिकायतें कर सकेंगे। इसके बाद समस्या के हल के लिए संबद्ध विभागों को आवश्यक निर्देश भेजे जाएंगे।  

ग्रीन दिल्ली ऐप पर अब तक दर्ज की गई 54,156 शिकायतें
 मंत्री ने बताया कि अब तक शहर के विभिन्न हिस्सों में निवासियों से 54,156 शिकायतें ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्राप्त हुई हैं। राय ने बताया, ‘54,156 शिकायतों में, करीब 90 फीसदी का समाधान कर दिया गया है। अधिकतम 32,573 शिकायतें दिल्ली नगर निगम से संबद्ध हैं। इसके बाद लोक निर्माण विभाग से 9,118 और दिल्ली विकास प्राधिकरण से जुड़ी 3,333 शिकायतें हैं।’

First Published : October 3, 2022 | 5:45 PM IST