दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 49.2 प्रतिशत बढ़कर 3,005.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,007.8 करोड़ रुपये रहा था। भारती एयरटेल की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 14.31 प्रतिशत बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च, 2022 में यह 31,500.3 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी का भारतीय कारोबार इस अवधि में 12.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 25,250 करोड़ रुपये हो गया। वहीं समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय कारोबार 19 प्रतिशत बढ़कर 82,487.7 करोड़ रुपये हो गया।
Also read: Bank of Baroda Q4 Results: दोगुना से ज्यादा हुआ मुनाफा, बैंक ने कमाए 4,775 करोड़ रुपये
गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब दोगुना होकर 8,346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 4,255 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में भारती एयरटेल की एकीकृत परिचालन आय (consolidated revenue from operations) 19.3 प्रतिशत बढ़कर 1,39,144.8 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 1,16,546.9 करोड़ रुपये रही थी।