दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सभी 62 मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के प्रवेश टिकट खरीदे जा सकेंगे।
मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदने पर तय मूल्य पर 10 रुपये की छूट मिलेगी। व्यापार मेला 14 नवंबर से शुरू हो रहा है और 27 नवंबर तक चलेगा।
मेले के दौरान डीएमआरसी को यात्रियों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। गत वर्ष व्यापार मेले के दौरान मेट्रो में सवारी करने वाले रोजाना यात्रियों की संख्या 7.12 लाख तक पहुंच गयी थी। इस साल यात्रियों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना है।
इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने मेले के दौरान शनिवार को 8 एवं रविवार को 14 अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है। साथ ही टोकन की सुविधा के लिए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर इस दौरान सोमवार से शुक्रवार तक 40 तो शनिवार एवं रविवार के लिए 44 टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
गत वर्ष विभिन्न मेट्रो स्टेशन से कुल 3,86,465 व्यापार मेले के प्रवेश टिकट बेचे गये थे। इस साल सोमवार से शुक्रवार के बीच मेट्रो स्टेशन पर मेले के लिए प्रवेश टिकट की कीमत प्रति वयस्क 20 रुपये और प्रति बच्चा 10 रुपये तय की गयी है।
शनिवार एवं रविवार को यह कीमत क्रमश: 50 व 20 रुपये होगी। इस बार मेले में बिहार का पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।