आमतौर पर ऐसा समझा जाता है कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के छात्र बढ़िया करियर की चाहत में राजनीति और लोक हित के मामलों में कोई रुचि लेना नहीं पसंद करते। हालांकि, छात्र अब अपनी सोच बदलकर राजनीतिक पार्टियों के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
एक नई पहल के तहत भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम ए) के छात्र मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी के साथ संसदीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से जुड़े हैं। इसमें वे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं का खास तौर से अध्ययन करेंगे। इसके अलावा सूचना के अधिकार कानून के प्रावधानों पर भी ये छात्र बारीकी से नजर डालेंगे।
संसदीय क्षेत्र के खर्चे पर ये छात्र एक निगरानी एजेंसी बनाएंगे जो गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय संस्थाओं के कामकाज पर नजर रखेगी। इस तरह के प्रोजेक्ट के लिए दूसरे राजनीतिज्ञों से भी बात की जा रही है। सीताराम येचुरी आईआईएम-अहमदाबाद में अक्सर जाते रहते हैं। इस संस्थान ने इस साल जनवरी में दलाई लामा को आमंत्रित किया था, जिन्होंने ‘एथिक्स एंड बिजनेस’ पर दिए अपने डेढ़ घंटे लंबे व्याख्यान में छात्रों को खूब प्रेरित किया था। आईआईएम अहमदाबाद के तकरीबन 40 छात्र गुजरात चुनावों के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और आईआईएम के फैकल्टी सदस्य अनिल गुप्ता ने हाल ही में ‘ग्लोबलाइजेशन रिसर्जेंट इंडिया थ्रू थ्रू इनोवेटिव ट्रांसफोर्मेशन’ नाम का नया कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स के दूसरे टर्म में कलाम और गुप्ता मिलकर छात्रों को पढ़ाएंगे। अनिल गुप्ता कहते हैं, ‘इसके जरिये छात्रों को नीतियों की समीक्षा करने के गुर सिखाए जाएंगे साथ ही उनमें वक्त के हिसाब से परिवर्तन करने की समझ भी उनको दी जाएगी। इससे वे विभिन्न क्षेत्रों में समेकित विकास के लिए योजना बनाना सीख सकते हैं।’
संस्थान रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित कर चुका है। एक ओर जहां नीतीश कुमार को ‘कॉनफ्लुएंस 2006’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था तो वहीं लालू प्रसाद को ‘भारतीय रेल के कायापलट’ विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था।
पिछले साल ही संस्थान ने ‘पब्लिक मैनेजमेंट एंड पॉलिसी’ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया है। एक साल के पूर्णत: आवासीय इस पाठयक्रम में गर्वनेंस, पॉलिसी फॉर्मुलेशन और उनके क्रियान्वयन जैसी चीजों के बारे में बताया जाता है। पिछले महीने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कोर्स के छात्रों से मुलाकात के लिए संस्थान का दौरा किया था।
नई पाठशाला
राजनीतिक दलों के साथ कर रहे हैं इंटर्नशिप
संसदीय क्षेत्र के खर्चे पर एजेंसी बनाकर छात्र करेंगे कई योजनाओं की निगरानी