इन दिनों फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा। हो भी क्यों न आखिर उनकी आने वाली फिल्म ‘सिंह इज किंग’ को मुफ्त में बहुत ज्यादा पब्लिसिटी जो मिल गई है।
हुआ यूं कि जब मनमोहन सरकार ने विश्वासमत जीत लिया तो मीडिया मे धड़ल्ले से सिंह इज किंग का प्रयोग किया। गौरतलब है कि विपुल शाह की 55 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ‘सिंह इज किंग’ 8 अगस्त को 2,000 प्रिंटों के साथ रिलीज हो रही है।
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर ‘सिंह इज किंग’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। और मौजूदा राजनीतिक रस्साकशी में फिल्म का प्रचार तो महज संयोग ही है। वैसे इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन नागपुर के एक सिंगल स्क्रीन थियेटर ‘स्मृति सिनेमा’ में जनता की बेहद मांग पर तीन हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू करनी पड़ी।
मालूम हो कि इंडियन फिल्म्स ने फ्लोर पर जाने से पहले ही इस फिल्म के दुनिया भर में वितरण अधिकार खरीदे हुए हैं। इस बाबत इंडियन फिल्म्स के सीईओ संदीप भार्गव कहते हैं, ‘हमें फिल्म को दिखाने वाले सिनेमाघर मालिकों से बहुत बढ़िया रेस्पाँस मिल रहा है। और बहुत बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग की खबरें आ रही हैं।’ भार्गव बताते हैं कि हम इस फिल्म को रूस, स्पेन और बेलारूस जैसे देशों में भी दिखाएंगे। उनके मुताबिक फिल्म के 275 प्रिंट विदेशों में भेजे जाएंगे जबकि बाकी भारत में ही दिखाए जाएंगे। फिल्म के प्रमोटरों को इसके हिट होने का पूरा भरोसा है।
शाह कहते हैं कि फिल्म का संगीत पहले ही हिट हो चुका है। फिल्म के संगीत अधिकार को 13.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर जंगली म्यूजिक (टाइम्स म्यूजिक का ही हिस्सा) को बेच दिया गया है। म्यूजिक कंपनी को भी फिल्म ने निराश नहीं किया और एक महीने से भी कम अंतराल में इसके 5 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड्स बिक चुके हैं जो कि हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार हुआ है। इसका संगीत इस समय के हिट (और विवादास्पद भी) संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने तैयार किया है।
इस बात को मानने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी तो अक्षय कुमार ही हैं। बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टरों में से एक (एक फिल्म के लिए उनको 20 करोड़ रुपये तक मिल चुके हैं) अक्षय की विपुल शाह और अनीस बज्मी के साथ जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब जादू चलाया है। शाह की 25 करोड़ में बनी नमस्ते लंदन ने 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो अनीस बज्मी की अक्षय कुमार स्टारर वेलकम 30 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी जिसने निर्मातो को 130 करोड़ कमाकर दिए।
शाह की दूसरी फिल्म ‘वक्त-द रेस अंगेंस्ट टाइम’ को ओवरसीज राइट के तौर पर 4 करोड़ रुपये मिले थे। केवल मुंबई टेरिटरी में ही इसने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की। (मुंबई में इसके डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय कुमार ही थे।) इस समय अक्षय-कैटरीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जा रही है। इनकी तुलना लोग शाहरुख-काजोल की जोड़ी से कर रहे हैं। कैटरीना भी इस समय बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
भार्गव बताते हैं, ‘हमें पता है कि अनीस-विपुल-अक्षय-कैटरीना ने पहले भी अलग-अलग फिल्मों में बढ़िया काम किया है। जबकि इस बार ये एक साथ इकट्ठे हुए हैं।’ कुछ भी हो पहली नजर में तो सिंह जीतता ही नजर आ रहा है। हमें इंतजार इस बात का है कि फिल्म को ओपनिंग कैसी मिलती है? चलिए आठ अगस्त भी ज्यादा दूर नहीं।