आपने 800 सीसी की कार को देखा भी होगा और चलाया भी होगा। लेकिन 800 सीसी की बाइक की बात सुनकर आप जरूर हैरान होंगे न?
लेकिन छात्रों ने इस तरह की बाइक डिजाइन कर यह साबित कर दिया है कि कल्पना और सृजनशीलता के बलबूते कुछ भी संभव हो सकता है। जालंधर के सीटी इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड मेकेनिकल टेक्नोलॉजी के छात्रों ने 800 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक डिजाइन की है।
उनका दावा है कि यह बाइक अपने आप में बेहद अनूठी है क्योंकि इसकी डिजाइन बेहतरीन है और यह बाइक मजबूत भी है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों मनपुनीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुरिन्दर सिंह और जसप्रीत सिंह ने मिलकर इस मील के पत्थर को हासिल किया है।
छात्रों की इस सफलता के लिए दिशानिर्देश और मदद दी मेकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग के प्रमुख अरविंद बिरदी ने। सीटी इंस्टीटयूट की ऐसी सफलता का इतिहास भी है। दरअसल यहां इससे पहले भी पांच मॉडल बनाए जा चुके हैं जिनमें बॉयोडीजल जीप, सोलर लॉन मोवर, सोलर इलेक्ट्रिसिटी पैनल और देसी कार शामिल हैं।
इस बाइक को बनाने वाली टीम के एक प्रोजेक्ट सदस्य जसप्रीत अपनी टीम की मेहनत को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने पहले से ही फैकल्टी और मैनेजमेंट की मदद से डिजाइन की गई 800 सीसी बाइक पर काम किया था।
उनका कहना है, ‘हमलोगों ने इस प्रोजेक्ट को चुनौती की तरह लेते हुए दिन-रात एक करके काम किया। हमारी कोशिश यही थी कि हम अपना बेहतरीन प्रदर्शन दें। हमने अपनी बाइक में 800 सीसी की मारुति कार के इंजन का इस्तेमाल किया और यह 25 से 27 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है। निश्चित तौर पर इसके प्रदर्शन का अंदाजा इसी से हो जाता है।’
वह अपनी इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं, ‘यह छह गियर वाली बाइक है। इसकी अधिकतम स्पीड है 150 किलोमीटर प्रति घंटा और इस बाइक की ताकत है 27 से 30 बीएचपी। इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता है 18 लीटर। इस पूरी बाइक को बनाने में लगभग आठ महीने लगे।’
सिंह कहते हैं कि पहले इसकी लंबाई थी 2.75 मीटर लेकिन जब यह बनकर तैयार हुआ तब इसकी लंबाई थी 1.94 मीटर। इसकी ऊंचाई को भी 630 मिलीमीटर से 590 मिलीमीटर कम किया गया।’ सिंह कहते हैं कि बाइक की आवाज को क म करने के लिए और इसे प्रदूषण रहित बनाने के लिए इसमें एक्जॉस्ट मफलर का इस्तेमाल भी किया गया था।