जल्द ही सांता क्लॉज एक नये रूप में नजर आने वाले हैं। उनको नये रूप में पेश करने का बीड़ा उठाया है टून्ज एनिमेशन ने।
टून्ज एनिमेशन इंडिया की तिरुवनंतपुरम इकाई जल्द ही सांता क्लॉज को एक एनिमेशन फिल्म के जरिये सिनेमा स्क्रीन पर पेश करने जा रही है। लेकिन इसके लिए आपको तकरीबन डेढ़ साल से ज्यादा वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है।
टून्ज एनिमेशन की मूल कंपनी टून्ज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर की है। इसने सांता क्लॉज पर एनिमेशन फिल्म बनाने के लिए गैंग ऑफ सेवन और हाइड पार्क एंटरटेनमेंट जैसी अमेरिका की दिग्गज एनिमेशन कंपिनयों के साथ हाथ मिलाया है।
अमेरिका में मौजूद टून्ज ग्रुप के सीईओ पी. जयकुमार ने टेलीफोन पर बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस एनिमेशन फिल्म का नाम ‘द लाइफ एेंड एडवेंचर्स ऑफ सांता क्लॉज’ होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट कंप्यूटर ग्राफिक इमेजरी (सीजीआई) प्रोजेक्ट है।
उन्होंने बताया, ‘हमारी योजना इस पूरी फिल्म को भारत में मौजूद तिरुवनंतपुरम टेक्नोलॉजी फैसिलिटी में बनाने की है। इस पर तकरीबन 12 अरब डॉलर का खर्च आने की उम्मीद है जिसमें से अधिकतर टून्ज ही करेगी।
फिल्म की कहानी एल. फ्रैंक बॉम की लिखी एक क्लासिक ‘द विजार्ड ऑफ ऑज’ पर आधारित होगी जिसमें सांता क्लॉज के बचपन से लेकर बड़े होने तक की कहानी को रुपहले पर्दे पर पेश किया जाएगा। इसमें सांता क्लॉज के जीवन में आए उतार-चढ़ावों को दिखाया जाएगा।
इस फिल्म को टॉम टाटारनोविज, रिच एरोन्स और डिक सेबेस्ट निर्देशित करेंगे। ये निर्देशक डिज्नी, मार्वल और हन्ना बारबरा के लिए भी फिल्म बना चुके हैं। साथ ही इनके साथ बहुत ही अनुभवी टीम इस फिल्म को बनाने में साथ होगी।
इस टीम के सदस्य फाइडिंग नीमो, द लॉयन किंग और आयरन जाइंट जैसी फिल्मों के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल यह प्रोजेक्ट शुरुआती दौर में है और इसकी असल शुरुआत तिरुवनंतपुरम में इसी महीने से होगी।
जयकुमार ने कहा, ‘इस फिल्म को 2010 में क्रिसमस के आसपास रिलीज करने की योजना है। हाइड पार्क दुनिया भर में इस फिल्म का वितरण करेगी और उत्तरी अमेरिका में उसे वितरण अधिकार जी सेवन एनिमेशन के साथ बांटने होंगे। ‘ आपको बता दें कि अशोक अमृतराज हाइड पार्क के सीईओ हैं।
जयकुमार ने कहा,’भारत में टून्ज एनिमेशन की यह पहली सीजीआई फीचर फिल्म है। कंपनी इसको चुनौती की तरह ही ले रही है। इसके जरिये कंपनी के क्रिएटिव टैलेंट की भी परीक्षा होगी जो और बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी देने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी।’
‘द लाइफ एंड एडवेंचर्स ऑफ सांता क्लॉज’ के अलावा टून्ज एनिमेशन की तिरुवनंतपुरम इकाई ‘टेल्स फ्रॉम द चंदामामा’ पर आधारित एक बिग्र स्क्रीन वेंचर पर भी काम कर रही है।
जयकुमार कहते हैं, ‘हमारी कंपनी और चंदामामा इंडिया लिमिटेड मिलकर एक फुल लेग्थ एनिमेशन फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।’ टून्ज इस फिल्म का पूरा प्रोडक्शन टेक्नोपार्क के अपने बेहतरीन स्टूडियो में करेगी और प्रोडक्शन का पूरा खर्च भी खुद ही उठाएगी।