मुंबई में रहने वाले बैंकर अमित पांडे पिछले कई महीने से अपने परिवार के साथ दिसंबर में थाईलैंड जाने की तैयारी करने में जुटे हुए थे। लेकिन तभी आर्थिक मंदी की सुनामी आई और सारी की सारी तैयारी चौपट कर गई। मंदी की वजह से अपने दोस्तों की तरह पांडे भी आजकल पैसे बचाने में जुट गए हैं।
उनका कहना है, ‘पैसों की तंगी की वजह से हम इस बार थाईलैंड के बजाए गोवा में छुट्टियां मनाएंगे। वहां तो बस या कार से बड़े आराम से जाया जा सकता है।’ गोवा में वे अपनी छुट्टियां एक फाइव स्टार होटल से मिले लॉयल्टी प्वाइंट्स की बदौलत मनाने जा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले तक होटल का लॉयल्टी कार्ड उनके ब्रीफकेस में यूं ही पड़ा हुआ था।
उनका कहना है, ‘दरअसल, इसकी तरफ पहले मैंने कभी ध्यान दिया ही नहीं था। हालांकि, मैंने सुना है कि इस बार गोवा में पार्टी उतनी धमाकेदार नहीं होने वाली, लेकिन दूसरा रास्ता ही क्या है?’ इस कार्ड की वजह से वह परिवार के साथ दो दिनों तक होटल में रह सकते हैं। वैसे, पांडे परिवार ने वहां चार दिनों तक रहने का प्रोग्राम बनाया है। बाकी के दो दिनों के लिए उन्होंने 30 हजार रुपये का बजट रखा है।
क्यों, है न सही? जी, बिल्कुल। लेकिन हर संकट में कहीं न कहीं उम्मीद की एक किरण छुपी होती है। कुछ ऐसा ही यहां भी है। मंदी से त्रस्त होटल उद्योग अब कई तरह की छूट देने लगे हैं, जिसने पांडे जैसे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, इसकी वजह से लोगों के पास अब ज्यादा विकल्प सामने आ गए हैं।
अमेरिका और यूरोप में मंदी की वजह से कई जाने-माने पर्यटन स्थलों पर टूरिस्टों की तादाद काफी कम हो चुकी है। यहां आपके लिए अच्छी खबर है कि इन जगहों पर न केवल होटलों और रिसोर्टों मे कमरे खाली हैं, बल्कि वे काफी कम किराए पर इन कमरों को दे रहे हैं।
मुंबई की ट्रैवल कंपनी, बैकपैक्र्स एंड कंपनी के सीईओ योगेश शाह के मुताबिक दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में काफी कम कीमत पर आपको कमरे मिल जाएंगे। बस आपको उनके बारे में इंटरनेट पर थोड़ी जांच पड़ताल करनी होगी।
उनका कहना है कि, ‘अब तो यूरोप में भी काफी कम खर्च पर काफी अच्छे तरीके से छुट्टियां मानना मुमकिन हो गया है। हमारी कंपनी ने आज इंग्लैंड के एडिनबर्ग में होने वाले हॉगमेनी फेस्टीवल के लिए प्रचार करने में जुटी हुई है। यह फेस्टीवल का शुमार नए साल के मौके पर होने वाले सबसे बेहतरीन जश्नों में होता है। आम तौर पर साल के इस दौर में एक रात रहने और सुबह का नाश्ता आपको कम से कम 90 पाउंड में मिलता है। लेकिन इस साल वे केवल 60 पाउंड में ही यह सुविधा देने के लिए तैयार हैं।’
इससे भी अच्छी बात यह है कि अब आप होटलों से भी मोल-भाव कर सकते हैं। शाह ने अपने एक क्लाइंट के लिए एम्सटर्डम के एक होटल में ऐसी ही कमरा बुक करवा था। उन्होंने बताया, ‘शुरू में तो एक रात और नाश्ते के लिए 180 डॉलर मांग रहे थे, लेकिन आखिरकार 105 डॉलर पर मान गए।’
सस्ता सौदा?
जैसे-जैसे नए साल के जश्न का दिन करीब आ रहा है, छूट की उम्मीद भी वैसे-वैसे ही बढ़ती जा रही है। सैलानियों की कमी को देखते हुए अब तो कई तरह के पैकेजों का ऐलान भी हो चुका है।
मंदी के असर को सबसे तेजी से समझने वाले मुल्कों में से एक, मलेशिया है। उसने मंदी के असर को कम से कम रखने के लिए कई सारे कदम भी उठाए हैं। लग्जरी ऑफरों की शुरुआत तो अब भी 47 हजार रुपये से हो रही है।
लेकिन केवल आठ हजार रुपये में ‘लिव इट अप एट केएल’ पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज में आप तीन रातें और चार दिन के टूर के साथ अच्छे होटल में रुकना, सुबह का नाश्ता और आधे दिन जगहों को दिखाना शामिल है।
हालांकि, इसमें प्लेन का टिकट और वीसा शुल्क शामिल नहीं है। कॉक्स एंड किंग्स ने पांच रातों और छह दिनों के लिेए ‘रोमैंटिक फिलीपीन्स’ के पैकेज का ऐलान किया है। इसमें आपको हर शख्स पर केवल 20,500 रुपये और 640 डॉलर देने पड़ते हैं। इसमें भारत से फिलीपीन्स के हवाई जहाज के टिकट का भी खर्च शामिल है। साथ ही, इसमें फिलीपीन्स के अंदर हवाई यात्रा का खर्च भी शामिल है। हालांकि इसमें टैक्स अलग से लिए जाते हैं।
लेकिन क्या सचमुच यह इतना सस्ता सौदा है, जहां पहले के मुकाबले अब काफी कम पैसे चुकाने होंगे? सच कहें तो, हां भी और नहीं भी। वैसे, टूरिज्म बोर्डों के प्रमुख इस बात का दावा करते नहीं थक रहे कि इस बार कीमतें, पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं।
लेकिन गहराई से देखें तो यह तो बस ऑफ सीजन रेट्स हैं। खुद पर्यटन उद्योग के पुरोधाओं का कहना है कि इस मंदी का असर तो बाद में ही दिखाई देगा। इस सीजन के लिए ज्यादातर मामलों में तो पैसे छह-सात महीने पहले ही चुकाए जा चुके हैं। इसलिए गिरावट उतनी ज्यादा नहीं आई है। हालांकि, एक हकीकत यह भी है कि थोड़ी ही, लेकिन गिरावट तो आई है।
इसके संकेत आपको हर तरफ मिल जाएंगे। अगर कीमतें कम नहीं हुई हैं, तो कम से कम उसी कीमत पर अब आप काफी कुछ पा सकते हैं। मिसाल के तौर पर क्लियरट्रीप.कॉम पर छुट्टियों का इंतजाम करने पर आपको कुछ ज्यादा दिन होटल में रह सकते हैं।
क्लियरट्रिप.कॉम की मदद से हॉन्गकॉन्ग की आने-जाने की टिकटें खरीदेंगे तो आपको बेसिक फेयर का 50 फीसदी रकम या 6000 रुपये, दोनों में से जो भी कम हो, आपके अकाउंट में वापस आ जाएगें। शर्त सिर्फ यह है कि आपको हॉन्गकॉन्ग में कम से कम 48 घंटे गुजारने हैं।
साथ ही, यह ऑफर केवल शुरुआती 150 उपभोक्ताओं के लिए है। लेकिन बाद भी आने वाले भी खाली हाथ नहीं जाएंगे। आने-जाने का टिकट खरीदने पर उन्हें भी 4000 हजार रुपये का इंडियन ऑयल का वाउचर मिलेगा। सफर के बदले तेल? आज से पहले आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी।
मंदी की मार
मेकमाईट्रिप.कॉम के वाइस प्रेसिडेंट अमित सब्बरवाल का कहना है कि, ‘अगर कोई शख्स दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घूमने के लिए निकलना चाहता है, तो पिछले साल के मुकाबले इस साल उसके लिए काफी अच्छे डील मौजूद हैं। मंदी का असर पर्यटन सेक्टर पर भी काफी पड़ा है, लेकिन यह अब भी हमारे लिए उतना बुरा नहीं साबित हुआ है।’
उनके मुताबिक तो पिछले साल की तुलना में इस साल विदेशों में सैर-सपाटे के पैकेज काफी सस्ते हो चुके हैं। असल में, यूरोप और अमेरिका से आने वाले सैलानियों की तादाद इस साल काफी कम जो हो चुकी है। उनका कहना है कि, ‘इसलिए मालदीव, मॉरिशस, सिंगापुर और मलेशिया में पर्यटन उद्योग हिंदुस्तानियों को खुले दिल से बुला रहे हैं।’
देसी छुट्टियां
लेकिन अगर आप मुल्क में ही अच्छी तरह से छुट्टियां मनाना चाह रहे हों, तो? ह्यूलिट पैकर्ड (एचपी) के रीजनल सेल्स मैनेजर विनीत कुमार कहते हैं, ‘हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि होटल साल के अंत तक अपना किराया कम करें। इसी वजह से हमने छुट्टियां बिताने की अपनी योजनाओं को टाल रखी है।
कुछ महीने पहले तक मैं इतने धैर्य के साथ इंतजार नहीं कर सकता था, लेकिन अब मैं सोचता हूं कि यह पैसे की लिहाज से बढिया आइडिया है। छुट्टियों के लिए खर्च किए जाने के तरीके पर इतनी जल्दी कोई बड़ा बदलाव नहीं आ सकता। लेकिन अब नौजावान छुट्टियों और दूसरी योजनाएं बनाते समय ज्यादा समझदारी दिखला रही है।’
अगर कुमार और उनकी तरह की सोच रखने वाले लोग इस महीने छुट्टियां लेते हैं तो वे कुछ बेहतर मोलभाव कर सकते थे। दूसरी तरफ, ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी उद्योगों से जुड़े हुए विश्लेषकों की मानें तो क्रिसमस के आस पास दरों गिरने के बजाए, असल में और चढ़ सकती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान घरेलू पर्यटकों की कोई कमी नहीं होती है। या फिर ऐसा इस बार हो सकता है? गोवा में विदेशी सैलानियों की तादाद में 30-35 फीसदी की गिरावट आई है। केरल और राजस्थान पर भी परदेसियों के कम आने की वजह से काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। आम तौर इसका मतलब यह होता है कि इस वजह से अब होटलों के किराए में कमी आएगी।
लेकिन जब हमने गोवा के मैरियट होटल में यूं ही पूछताछ के लिए फोन किया, तो वहां 31 दिसंबर की रात का किराया 40,000 रुपये बताया गया। विश्लेषकों की मानें तो भारत में प्रीमियम होटल अब भी माहौल को टटोल रहे हैं।
शाह कहते हैं ,’मंदी का असल असर तो हमें जनवरी के बाद ही पता चलेगा।’ दरअसल, होटलों को लग रहा है कि मुसीबत की यह घड़ी जल्दी ही टल जाएगी। ओबेरॉय ग्रुप की केतकी नारायण के मुताबिक असल में जितना कहा जा रहा है, उसकी तुलना में मंदी का असर काफी कम पड़ा है।
वह कहती हैं, ‘यह परंपरागत रूप से पर्यटन के लिहाज से अच्छा मौसम है। इन दिनों में हर साल मांग बढ़ जाती है, उसकी तुलना में आपूर्ति बहुत कम है। पिछले साल के दौरान आपूर्ति के मामले में कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है, जिससे मंदी का प्रभाव बहुत कम पडेग़ा।’
सस्ती हैं टै्रवल वेबसाइट्स
लग्जरी होटल्स जो कहें, आप ट्रैवल वेबसाइट्स के जरिये सस्ते में सैर-सपाटा कर सकते हैं। केरल में तीन रात और चार दिन में रहने के लिए आपको मेकमाईट्रिप.कॉम पर सिर्फ 19,555 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
इस पैकेज में कुमारकोम लेक रिसॉर्ट में रहना, ब्रेकफास्ट, आना जाना और टैक्स शामिल हैं। राजस्थान में सात रातों का पैकेज आपको सिर्फ 16,999 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में आपको राजस्थान की जाने-माने जगहों से आपका तारुफ करवा जाएगा।
गोवा के पांच सितारा रिसॉर्ट, माजोर्डा बीच रिसॉर्ट में रहने के लिए आपको क्रिसमस के आस-पास तीन रातें गुजराने के लिए सिर्फ 25,000 रुपये चुकाने होंगे। इस पैकेज में आपको खाने के लिए भी अलग से कुछ नहीं चुकाना होगा। साथ ही, आपको टूर पर भी ले जाया जाएगा। ऊपर से क्रिसमस की गाला पार्टी में दो लोगों के डिनर की व्यवस्था भी है।
अगर आप कार्पोरेट ट्रैवलर हैं, तब तो आप और भी अच्छा सौदा कर सकते हैं। जयपुर के होटलों में आपको किराए में 20 फीसदी छूट तो यूं ही मिल जाएगी। आप चाहें, तो लग्जरी होटलों में भी अपने पैसे बचा सकते हैं। आगरा के आईटीसी मुगल में दो रात और तीन दिन का पैकेज 21,000 रुपये का है।
इस पैकेज में आपको होटल के जाने-माने स्पा ‘कायाकल्प’ की सुविधाओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें स्पा में 45 मिनट का हैंड ऐंड नेल केयर सेशन, 30 मिनट का बॉडी ट्रीटमेंट, घंटे भर का खास कायाकल्प सिग्नेचर बॉडी मसाज भी शामिल है। इसी तरह से आगरा के जेपी पैलेस का एक रात और दो दिन का पैकेज 5,999 रुपये का है।
होटल में कपल्स के लिए स्पा पैकेज भी है, जिसके लिए आपको 16,999 रुपये चुकाने होंगे। वेस्टिन सोहना रिसॉर्ट ऐंड स्पा ने भी नए साल के लिए जबरदस्त पैकेजों का ऐलान किया है। इसमें एक रात के लिए एक व्यक्ति का 11,450 रुपये और तीन रात रुकने के लिए एक व्यक्ति का खर्च 8,450 रुपया प्रति रात रखा गया है।
अब आप इनसे बेहतर क्या पा सकते हैं? या फिर जैसे कुछ लोग कहते हैं, आप भी जनवरी में मिलने वाली छूट का इंतजार करें, जिससे आप कम खर्च में ही शाही अंदाज में छुट्टियां मना सकते है।
उद्योग उवाच
”होटल तो काफी सस्ती दरों पर कमरे दे रहे हैं, लेकिन हवाई यात्रा पर खर्च बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से हिसाब बराबर हो जाता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अंतर यही है कि कीमतें में ताबड़तोड़ इजाफा नहीं हो रहा है। विदेशी सैलानियों के कम आने की वजह से होटल अब देसी पर्यटकों के लिए सस्ते पैकेज ऑफर कर रहे हैं।”
ध्रुव श्रृंगी,
यात्रा.कॉम
”पहले की तरह इस साल भी पहले से ही अपनी बुकिंग करवा कर रखना काफी सस्ता पड़ेगा। लेकिन साल के अंतिम दिनों में किराए फिर से पहले की तरह हो जाएंगे। गोवा जैसी कुछ जगहों पर आपको सस्ते में पैकेज मिल सकता है, लेकिन महंगे होटल और रिसॉर्ट अपने कीमतों को कम नहीं करेंगे। हम तब तक के लिए कुछ सेक्टरों के वास्ते सस्ते टिकट मुहैया करवा रहे हैं। इसके साथ हम लोगों को एक और रात होटलों में गुजारने की सुविधा भी दे रहे हैं।”
नोएल स्वान,
क्लियरट्रिप.कॉम
”पिछले साल के मुकाबले इस वर्र्ष दिसंबर के आखिरी हफ्ते के वास्ते काफी सस्ती डील मौजूद हैं। अकेले गोवा में विदेशी सैलानियों की तादाद में 30 से 40 फीसदी की जबरदस्त कमी आई है। इसीलिए आपको सस्ते में पैकेज मिल सकते हैं। ज्यादातर लग्जरी होटल आज भी अपने किराए नहीं कर रहे हैं। वैसे जो दर होटल मांग रहे हैं, वे काफी कम हैं।”
अमित सब्बरवाल,
मेकमाईट्रिप.कॉम
”कुछ लोग कह रहे हैं कि छुट्टियों के बाजार को भी मंदी का वायरस लग गया है, जो बिल्कुल गलत है। हम बस अपने उपभोक्ताओं को उनके पैसों के बदसे कुछ ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं।”
करण आनंद
कॉक्स ऐंड किंग