ओलंपिक में सोने पर निशाना साधकर अभिनव बिंद्रा ने अपना नाम भारतीय खेल इतिहास में भी सुनहरे अक्षरों से अंकित करा लिया।
आखिर हो भी क्यों न ओलंपिक के इतिहास में वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने व्यक्तिगत स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीता है। ऐसे में उन पर इनामों की बौछार होना लाजिमी ही है।
अब गेम्स बनाने वाली कंपनियां भी उन पर फिदा हुई जा रही हैं। ऑनलाइन गेम्स की जानी मानी कंपनी गेम्सटूविन डॉट कॉम ने बिंद्रा के सम्मान में एक गेम रिलीज किया है।
इस गेम को खेलने वाला खिलाड़ी बिंद्रा का अवतार लेकर देश के लिए सोने का तमगा जीत सकता है। इस गेम में खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करता है और फाइनल में आने वाले झू क्यूनान और हेनरी हाकेनिन का मुकाबला करता है।
बस गेम खेलने वाले को इतना करना होता है कि वह अपने माउस के जरिये दस राउंड में सही निशाना लगाए, यह काफी कुछ 10 मीटर एयर राइफल के असली इवेंट जैसा लगता है। इसके अलावा इस गेम में उन लोगों के लिए भी जानकारी मौजूद है जो एयर राइफल शूटिंग के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
गेम्स टू विन के संस्थापक और सीईओ आलोक केजरीवाल कहते हैं, ‘ सोने के तमगे के लिए निशाना लगाना अभिनव बिंद्रा के प्रति सम्मान जाहिर करना है। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में भी रुचि पैदा करने का है।
हम चाहते हैं कि बिंद्रा ने जो इतिहास रचा है, भारतीय युवा उस लम्हे का अनुभव करके, उस रोमांच को महसूस करके, प्रेरित हो सकें। इसके जरिये लोग जान सकेंगे कि गोल्ड मेडल पाने के लिए कितना प्रयास करना पड़ता है और उसे जीतने के लिए कितनी लगन की जरूरत होती है।
हमें उम्मीद है कि इसके जरिये हम कई बिंद्राओं को इलेक्ट्रॉनिक गेम के बाद असली खेल के लिए प्रेरित करने में कामयाब होंगे।’
केजरीवाल कहते हैं कि वह किसी मुद्दे से जुड़े गेम्स बनाना पसंद करते हैं। वह बताते हैं कि जब बिंद्रा ने मेडल जीता तो उसके आधे घंटे बाद मेरे दिमाग में इस तरह का विचार आया और उसी दिन से चार लोगों की टीम इस गेम पर काम करने लगी। उनके मुताबिक पांच दिन से भी कम समय में यह गेम तैयार हो गया।
इस बेहद मुश्किल खेल को इस गेम में बहुत वैज्ञानिक ढंग से प्रोग्राम किया गया है जिससे इसको खेलने वाले स्कोर हासिल करते हैं। खिलाड़ी ने कितना समय लिया, यह सब इसमें नोट होता है। इसमें भी खिलाड़ी के हाथ का हल्का सा मूवमेंट उसका स्कोर प्रभावित कर सकता है।
बहुत कुछ असल खेल जैसा ही है अब जब गेम तैयार हो गया है तब आप सोने पर निशाना लगाने में क्यों देरी कर रहे हैं।