डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवाएं मुहैया कराने वाली एस्सेल समूह की कंपनी डिश टीवी जल्द ही डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) की सुविधा से लैस डीटीएच पेश करने जा रही है।
डीवीआर मौजूदा डीटीएच का एडवांस वर्जन है। इसमें कई खूबियां हैं। इसमें रिकॉर्डिंग के अलावा और भी बहुत सारे बढ़िया फीचर हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसके चलते डीटीएच सेवाओं के स्तर में और सुधार आएगा।
जब इसमें इतनी सारी खूबियां होंगी तो जाहिर सी बात है इसकी कीमत भी कम नहीं होगी। शुरुआत में इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। यह कीमत इस समय बिक रहे डीटीएच से तकरीबन साढ़े तीन गुना ज्यादा है। लेकिन अगर कीमत ज्यादा है तो क्या हुआ, फीचर्स भी तो शानदार हैं।
मान लीजिए टीवी पर एक ही वक्त में आपके दो फेवरेट टेलीविजन शो आ रहे हों और आपके सामने यह चुनने में मुश्किल आ जाए कि कौन सा शो देखा जाए और कौन सा शो छोड़ा जाए। तो डीवीआर आपकी यह मुश्किल आसान बना देगा। आप कोई एक शो देख लीजिए और दूसरा शो डीवीआर के जरिये रिकॉर्ड कर लीजिए और बाद में देख लीजिए।
साथ ही इसमें आप अपनी पसंद की फिल्में, वीडियो और म्यूजिक भी स्टोर कर सकते हैं। तो एक तरह से डीवीआर, कंप्यूटर और लैपटॉप का काम भी करता है। इसकी पिक्चर क्वालिटी भी हाई डेफिनेशन वाली है।
सूत्रों का कहना है कि डिश टीवी के डीवीआर में 160 जीबी की मैमोरी होगी जिसमें 140 घंटे की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस बाबत डिश टीवी के एक अधिकारी का कहना है, ‘डीवीआर, डीटीएच सेवाओं को एक नये आयाम पर ले जाएगा।’