अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपको सस्ते डिजीकैम मिल जाएं तो फिर क्या कहने।
हम आपके लिए कुछ ऐसे ही डिजीकैम पेश कर रहे हैं। शुरुआत करते हैं, सैमसंग डिजीमैक्स एस 760 से(कीमत-6,800 रुपये। यह किफायती कीमत वाला एंट्री लेवल का डिजीकैम है। इसमें 7 मेगापिक्सल और 3 एक्स ऑप्टिलकल जूम लेंस दिया गया है।
अपनी कीमत के साथ कैमरा पूरी तरह से खरा उतरता है। शार्पनैस बढ़िया है। इसकी एक ही कमी है, वह यह कि यह केवल 10 सेमी. की दूरी से ही फोकस कर सकता है।
ओलिंपस का स्टाइलिश 850 एसडब्ल्यू(कीमत-14,5000 रुपये) भी बढ़िया विकल्प है। यह स्टाइलिश कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कंपनी ने 10.1 मेगापिक्सल वाला स्टाइलिश 1030 एसडब्ल्यू भी बाजार में उतार रखा है।
दोनों मॉडलों में फेस डिटेक्शन, ऑटो फोकस और ऑटो एक्सपोजर दिया गया है। इसके अलावा इन कैमरा एडिटिंग, रेड आई रिमूवल और पैनोरमा स्टिचिंग जैसे फीचर भी इन कैमरों में मौजूद हैं।
स्टाइलिश 850 एसडब्ल्यू पानी के अंदर दस फीट तक की तस्वीर उतार सकता है। कड़ाके की ठंड में कैमरा बखूबी काम करता है। इसमें मैक्राफोटोग्राफी के जरिये क्लोज अप शॉट और बेहतर बनाए जा सकते हैं।
निकोन की कूलपिक्स एस (स्टाइलिश के लिए) रेंज में नई एंट्री एस 710(कीमत-15,950 रुपये) की हुई है। 14.5 मेगापिक्सल और 3.6 एक्स जूम लेंस वाले इस कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मौजूद है।
लेकिन बहुत ज्यादा मेगापिक्सल होने से यह बात सुनिश्चित नहीं हो जाती कि कैमरे की क्वालिटी बहुत बेहतरीन है। एस 710 उतना प्रभावित नहीं करता। ऐसे वक्त में जब ज्यादातर कैमरे हाई डेफिनेशन वीडियो शूट कर सकते हैं, ऐसे में एस 710 स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो ही शूट कर पाता है।
लेकिन इसके कुछ फीचर्स बहुत शानदार हैं। मसलन, फेस प्रायोरिटी एएफ कुछ ऐसा ही फीचर है जिससे ग्रुप फोटो खींचने में कोई दिक्कत नहीं होती। इसके 3 इंच चौड़े टीएफटी मॉनिटर से शॉट बनाने में भी सहूलियत होती है।