देश की सरकार मांगे इनसे जवाब
कर्मचारियों के रोजगार की जिम्मेदारी कहीं न कहीं सरकार से जुड़ती है।
निजी कंपनियां टैक्स बचाने के लिए कर्मचारियों की संख्या और वेतन में वृध्दि करके अपना फायदा कम दिखाती हैं और जब कोई आंच आती है तो सबसे पहले कर्मचारियों की छंटनी की बात करती हैं।
सरकार को इन कंपनियों से श्रम कानून के तहत जवाब मांगना चाहिए।
सुधांशु मोहंती
जीएम-दा क्लीनिक, महालक्ष्मी, मुंबई