दुनिया भर के तकरीबन 60 क्रिकेटरों ने खेल पर बनी हिंदी की सबसे महंगी फिल्म ‘विक्टरी’ में अभिनय करने के लिए कुछ वक्त निकाला।
वैसे फिल्म रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है लेकिन अपनी ग्लैमरस स्टार कास्ट, बड़े बजट और फिल्म के अंदर विज्ञापनों की वजह से फिल्म काफी चर्चा में आ गई है। इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका समेत क्रिकेट खेलने वाले 8 देशों में हुई है।
साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम सहित 18 बड़े स्टेडियमों में इसको शूट किया गया है। फिल्म के निर्माता की योजना इन सभी देशों में फिल्म को रिलीज करने की है। ‘विक्टरी’ को 30 जनवरी को भारत में एक हजार स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना है।
फिल्म के निर्माता ने कई बड़े दांव लगाए हैं। मसलन, इसी फिल्म के साथ अजित पाल निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। इसका बजट 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। यह किसी भी औसत बॉलीवुड फिल्म के बजट से कहीं ज्यादा है।
फिल्म के निर्माण से जुड़े एक महत्त्वपूर्ण सूत्र के मुताबिक फिल्म के अंदर विज्ञापनों, प्रायोजन और वितरण अधिकारों से ही 30 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है।
फिल्म के निर्देशक अजित पाल कहते हैं, ‘विक्टरी की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के इर्द गिर्द बुनी गई है। हम क्रिकेट के बड़े सितारों और उनकी उपलब्धियों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।
लेकिन हमारी कहानी में एक क्रिकेटर की अंदरूनी कहानी होगी। उसके सपने, उसकी महत्त्वाकांक्षाएं, राजनीति और जिन चुनौतियों को पार कर वह इस मुकाम पर पहुंचा है, इन सभी को हमारी फिल्म की कहानी में आप देखेंगे।’
हालांकि, उन्होंने फिल्म के बजट के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट के कई सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।
राजधानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हो चुके ईशांत शर्मा, इरफान पठान, रुद्र प्रताप सिंह, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिये टीम इंडिया का हिस्सा बने युसूफ पठान ने इस फिल्म में अभिनय किया है।
जहां तक फिल्म में मुख्य भूमिका की बात है तो हरमन बवेजा फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में उनकी जोड़ी अमृता राव के साथ है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी कुछ समय के लिए फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएंगी।
‘विक्टरी’ में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी दिखेंगे। पहली बार किसी हिंदी फिल्म में रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, स्टुअर्ट क्लार्क और माइक हसी जैसे ऑस्ट्रेलियाई सितारों के साथ-साथ सनत जयसूर्या और दिलहारा फर्नांडो जैसे श्रीलंकाई सितारे भी नजर आएंगे।
इनके अलावा और भी कई क्रिकेटरों का दीदार आपको इस फिल्म में होगा। केवल जिम्बाब्बे ही क्रिकेट खेलने वाला अकेला देश है जिसे इस फिल्म में नजरअंदाज किया गया है। वैसे, फिल्म में केवल क्रिकेटर ही नजर नहीं आएंगे बल्कि पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर और अंपायर भी अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे।
लगभग हर बड़े क्रिकेट आयोजन में कमेंटरी का अनुभव रखने वाले टॉनी ग्रेग और अपनी लफ्फाजी से विशेष पहचान बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू फिल्म में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।
कमेंट्री से आगे अंपायरिंग की बात करें तो मुरलीधरन और इंगलैंड-पाकिस्तान टेस्ट मैच विवाद से सुर्खियों में आए ऑस्टे्रलियाई अंपायर डेरल हार्पर के अलावा पॉल राइफल और सिमोन फ्राई जैसे अंपायर ‘विक्टरी’ में अंपायरिंग करते नजर आएंगे।
पाल के मुताबिक क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के हिसाब से भुगतान किया गया है। लेकिन उन्होंने इस बात का ब्योरा नहीं दिया कि किस क्रिकेटर को कितना भुगतान किया गया। जहां तक आईपीएल की बात है तो इसमें एक स्टार खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया गया।
फिल्म के अंदर बड़े पैमाने पर विज्ञापनों की भरमार है। इसमें भारती एयरटेल, मेरीडियन मोबाइल जैसे मोबाइल हैंडसेट निर्माता (फ्लाई ब्रांड के निर्माता), खेल के सामान और इससे जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी रीबॉक, लॉमैन जींस, गीतांजलि जेम्स और नियो क्रिकेट का प्रचार दिखेगा।
इस फिल्म के अंदर विज्ञापनों पर फ्लाई 50 लाख रुपये खर्च करेगी जबकि बाकी कंपनियां भी इतनी ही या फिर इससे ज्यादा की रकम खर्च कर रही हैं।
फिल्म को क्रिकेट खेलने वाले देशों में रिलीज करने को लेकर बातचीत भी निर्णायक दौर में चल रही है। इस काम का बीड़ा मनमोहन शेट्टी ने उठा रखा है जो फिल्म के सह निर्माता होने के साथ-साथ वितरक भी हैं।