1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है। बजट से पहले इनकम टैक्स एग्जम्प्शन, टैक्स रिबेट और टैक्स डिडक्शन पर अक्सर चर्चा होती है। हालांकि, कई बार लोग इन तीनों को लेकर confusion हो जाता है। आइये समझते है क्या है इनकम टैक्स एग्जम्प्शन, टैक्स रिबेट और टैक्स डिडक्शन ?
