निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी जेसी फ्लावर्स में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 350 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बनाई है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी।
जेसी फ्लावर्स का नाम येस बैंक के 48,000 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज के लिए प्रमुख बोलीदाता के तौर पर सामने आया है और इस ऋणदाता ने मौजूदा ‘स्विस चैलेंज’ बोली प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोष निवेश करने की योजना बनाई है। कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘48,000 करोड़ रुपये में, हमारा प्रावधान अनुपात 81 है और मुख्य बोली 11,100 करोड़ रुपये की है।’
कुमार ने कहा कि येस बैंक की इक्विटी भागीदारी 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, क्योंकि आरबीआई के मानक बैंकों को परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों में इससे ज्यादा राशि निवेश की अनमुति नहीं देते।
स्विस चैलेंज प्रणाली में यह निर्धारित है कि नीलामी के पहले दौर में पेश सर्वाधिक ऊंची बोली बिक्री के अगले राउंड से पहले अन्य बोलीदाताओं के लिए आधार कीमत बनेगी। नियामकीय मानकों के अनुसार, नीलामी के दूसरे दौर में सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनी को परिसंपत्ति दी जाती है।
